अपराध

2 मिनिट में पिस्तौल दिखाकर बैंक में लुटः लुटेरे हाथों में पिस्तौल लहराते हुए बैंक में घुसे और केश काउंटर से रुपए लूटकर फरार हो गए

Manish meena

राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र के रन गांव में शुक्रवार को दिन दहाड़े राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखा से 90 हजार रुपये की लूट की गयी. बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के दम पर वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे हाथ में पिस्टल लेकर बैंक में घुसे और कैश काउंटर में रखे 90 हजार रुपये महज 2 मिनट में लूट कर फरार हो गए, जबकि पुलिस सूचना के बाद मामले की जांच कर रही है. बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे आरोपियों की पहचान करने में मदद मिल सकती है. पुलिस की टीमें जगह-जगह लुटेरों की तलाश कर रही हैं।

दिन दहाड़े राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखा से 90 हजार रुपये की लूट की गयी

मुंडवा सीओ विजय सांखला ने बताया कि दोपहर एक बजे राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की रन शाखा में ज्यादा ग्राहक नहीं थे. तभी दो नकाबपोश युवक अपने कंधों पर बैग टांगे हाथों में पिस्टल लहराते हुए बैंक में घुसे और पिस्टल तानकर कर्मचारियों को धमकाने लगे। इससे पहले कि बैंक स्टाफ कुछ समझ पाता, लुटेरों ने बैंक का दरवाजा बंद कर दिया और सभी को चुप रहने को कहा। बैंक में मौजूद लोगों के हाथ उठाकर एक तरफ रख दिया और कैशियर के केबिन में जाकर 90 हजार का कैश उठाकर बैग में भर दिया. यह पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। लुटेरे मेड़ता रोड की ओर भाग गए हैं।

पुलिस ने कराई नाकेबंदी, लुटेरों की तलाश जारी

मुंडवा सीओ विजय सांखला ने बताया कि लुटेरे जिस वाहन से आए थे, इसको लेकर अभी जांच की जा रही है. इलाके की सभी सड़कों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल लुटेरों की तलाश में जिले भर में नाकेबंदी कर दी गई है और लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों को अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है.

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील