अपराध

शाइन सिटी जालसाजी : करोड़ों के घोटाले के एक और आरोपी को पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार

Prabhat Chaturvedi

वाराणसी : शाइन सिटी धोखाधड़ी मामले में करोड़ों रुपये के घोटाले के एक अन्य आरोपी राजीव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजीव सिंह को राजस्थान की राजधानी जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह जयपुर के एक चार सितारा होटल में आराम कर रहा था। वहीं आपको बता दें कि वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अब तक तीसरे राज्य में सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर चुकी है. इससे पहले पुलिस ने आरोपी को बिहार और बंगाल से भी गिरफ्तार किया था।

वाराणसी का है शातिर

शातिर राजीव वाराणसी के चितईपुर के सुसुवाही के रहने वाला है । आधा दर्जन मामलों में यह कई महीनों से वांछित था। अब वाराणसी पुलिस के हाथ में है। शाइन सिटी से जुड़ी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा पिछले कुछ दिनों में यह चौथी गिरफ्तारी है। पुलिस टीम गिरफ्तार राजीव को जयपुर से वाराणसी ला रही है। राजीव सिंह पर वाराणसी कोर्ट से NBW जारी है। वहीं, पुलिस आयुक्तालय वाराणसी ने भी पुलिस टीम के प्रोत्साहन के लिए इनाम की घोषणा की है। वहीं, हाल ही में एसीएस होम ने इस मामले के मुख्य आरोपी राशिद और आसिफ नसीम पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इस गिरोह का मुख्य सदस्य है शातिर राजीव सिंह

पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने दी जानकारी

वहीं इस प्रकरण के बारे में बात करते हुए पुलिस आयुक्त वाराणसी ए. सतीश गणेश ने बताया कि करोड़ों के शाइन सिटी घोटाले में एक आरोपी ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा राजीव सिंह का नाम लिया है। इसे जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी बजाज नगर के जयपुर थाने में दिखाई गई है। वहीं उन्होंने बताया कि हमारी टीम इसे जयपुर से सड़क मार्ग से वाराणसी ला रही है। इसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहां उसकी रिमांड मांगी जाएगी।

अब तक चार आरोपी हो चुके गिरफ्तार

इस तरह पिछले 15 दिनों में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शाइन सिटी करोड़ के घोटाले से जुड़ा यह चौथा आरोपी है। जिनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। यह काम हमारी क्राइम ब्रांच और यूथ टीम ने किया है। साथ ही, अगले मामले में जो कुछ भी वांछित है। टीमें उनके लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें उल्लेखनीय बात यह है कि पिछली तीन गिरफ्तारियां विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, बंगाल और अब राजस्थान से की गई हैं और हम अपनी टीम को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत भी करेंगे।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील