अपराध

युवक को गोली मारने व दो बहनों की हत्या के मामले में छह आरोपित गिरफ्तार

Prabhat Chaturvedi

अयोध्या: जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के नील गोदाम क्षेत्र में 13 अक्टूबर की देर शाम एक युवक की हत्या मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. रविवार को पुलिस ने मामले में फायरिंग करने वाले आरोपी मंजीत यादव समेत उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में मृतक मनजीत यादव के पिता कमलेश यादव ने 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी |

घर के बाहर गोली मार दी

कमलेश यादव ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 13 अक्टूबर की रात 9:15 बजे उनके बेटे को नील गोदाम के पास घर के बाहर गोली मार दी गई | आवाज सुनकर उसकी दो बेटियां भी घर से बाहर निकलीं, फिर उन्हें गोली मार दी गई। इस घटना में उनके बेटे मंजीत की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई | जबकि दोनों बेटियों को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश जोर-शोर से कर रही थी।

एसएसपी ने दी घटना की पूरी जानकारी

एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी सनी सिंह अपने रेस्टोरेंट में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को छोड़ने उसके घर गया था. इस दौरान रास्ते में खड़े वाहनों को लेकर सन्नी सिंह व मोहल्ले के लड़कों के बीच मारपीट हो गयी. इससे नाराज सनी सिंह अपने रेस्टोरेंट में वापस आ गए और अपने साथियों को इकट्ठा कर मौके पर पहुंचे और फायरिंग कर दी | एसएसपी ने बताया कि इस घटना में कुल 14 लोग सामने आए हैं | जिसमें से मुख्य आरोपी सनी सिंह समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है | बाकी 8 लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि सुधाकर सिंह, दिवाकर सिंह, उपेंद्र सिंह, रितेश सिंह उर्फ ​​ऋतिक सिंह को रविवार सुबह 07.25 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सुरेश पांडेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर टीम ने देवकाली ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, कारतूस व स्कॉर्पियो यूपी 42 बीएफ 3848 बरामद किया गया है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील