अपराध

झारखंड में माँ और बहन को आखिरी सांस तक चाक़ू से गोदता रहा बेटा

पुलिस के मुताबिक लापता नाबालिग बेटे ने ही मां-बहन को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल किये गए चाकू को बरामद कर लिया गया है।

Sidhant Soni

न्यूज़- झारखंड के देवघर जिले के नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड इलाके में पुलिस ने मां-बेटी के डबल मर्डर केस का 6 घंटे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक लापता नाबालिग बेटे ने ही मां-बहन को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल किये गए चाकू को बरामद कर लिया गया है। पूरी घटना की जानकारी देते हुए एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि बेटे से पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, वो काफी हैरान कर देने वाली हैं।

हत्यारोपित बेटे के अनुसार घर में आर्थिक तंगी के चलते घरेलू विवाद होता रहता था। इसी विवाद में नाबालिग बेटे ने मां और बहन की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर वह जसीडीह भाग गया था, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। बीते गुरुवार की सुबह नगर थानाक्षेत्र के कोर्ट रोड में मां सुनीता देवी (46 वर्ष) और बेटी भारती कुमारी (22 वर्ष) की धारदार हथियार से गोदकर हत्या की घटना सामने आई।

घटनास्थल नगर थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर है। गोपाल प्रसाद के मकान में डबल मर्डर की खबर सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पाकर एडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे। छानबीन में पता चला कि चाकू से गोदकर मां-बेटी की हत्या की गई। घर के अंदर जब दाखिल हुए तो देखा कि फर्श पर मां- बेटी की लाशें पड़ी हुई थीं और कमरे में सामान बिखरे हुए थे। वहीं पिता गोपाल प्रसाद कुछ भी कहने की हालत में नहीं थे।

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से नाबालिग बेटा लापता था। वह इंटर का छात्र है। पुलिस ने उसे बाद में जसीडीस से ढूंढ निकाला। बतौर पुलिस पूछताछ में उसने हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार