अपराध

पहले देवर सुशांत ने की आत्महत्या अब भाभी की सदमें से मौत..

savan meena

न्यूज – एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से अभी उनका परिवार उबर भी नहीं पाया था कि अब उनके परिवार पर गम का एक और पहाड़ टूट गया है। बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को उनकी भाभी सुधा देवी बर्दाश्त नहीं कर सकीं। सदमे में उनकी मौत हो गई।

कुछ समय से बीमार थी सुशांत की भाभी

जानकारी के मुताबिक सुधा देवी सुशांत सिंह के चचेरे भाई अमरेंद सिंह की पत्नी थीं। परिजनों ने बताया कि बीते कुछ समय से वह बीमार थीं। रविवार को जैसे ही सुशांत राजपूत की मौत की खबर आई, उसके बाद से वह बार-बार बेहोश हो जाती थीं।

बता दें कि की मौत को 48 घंटे से अधिक वक्‍त बीत चुका है लेकिन इस खबर पर अभी भी विश्‍वास करना कठिन है। सुशांत के प्रशंसकों के लिए तो यह बड़ा झटका है ही, परिवार के लिए यह कभी न भरने वाला गम है। सुशांत का मुंबई में सोमवार को अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। सुशांत की मौत की खबर का सदमा उनकी चचेरी भाभी सहन न कर सकी और सोमवार देर रात बदहवासी की हालत में उन्‍होंने भी दम तोड़ दिया।

सदमें से उबर नहीं पाईं

जानकारी के मुताबिक सुशांत की मौत की खबर सुनने के बाद वो सदमे में चली गई थीं। उन्‍हें डाक्‍टर को दिखाया गया। होश में आते ही वे सुशांत के बारे में पूछतीं कि वह ठीक है कि नहीं। फिर, घर पर जब लोगों की भीड़ देखतीं तो बेहोश हो जातीं थीं। सुशांत के चचरे भाई और सुधा के पति अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सुधा पिछले काफी वक्त से बीमार चल रही थीं। देवर की मौत की खबर सुनकर उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई।

पहले भाई और अब पत्नी

उन्होंने बताया कि घर पर मौजूद भीड़ को देखते ही सुधा एक बार फिर से बेहोश हो जाती। अमरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि 'सोमवार सुबह उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी। पहले भाई चला गया और अब वाइफ। हम किसके सहारे जिंदा रहे।

Like and Follow us on :

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल