अपराध

दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी ताहिर हुसैन की कोर्ट में पेशी, 7 दिन की रिमांड पर

Sidhant Soni

न्यूज़- दिल्ली हिंसा के मामले में कई आरोपों का सामना कर रहे ताहिर हुसैन को आज कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया. जहां से ताहिर हुसैन को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ताहिर हुसैन को एक हफ्ते की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इससे पहले दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करने आए ताहिर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पुलिस ने ताहिर की कॉल डिटेल भी खंगाली. जिसमें पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है.

कॉल रिकॉर्ड ने खोली ताहिर हुसैन की पोल

ताहिर हुसैन के कॉल रिकॉर्ड में पता चला कि वह 24 से 27 फरवरी तक मुस्तफाबाद के पास ही था. चांद बाग भी मुस्तफाबाद में पड़ता है. ताहिर का दावा है कि हिंसा के दौरान और बाद में वो अपनी बिल्डिंग या बिल्डिंग के आस-पास की गलियों और इलाकों में रहा. 27 फरवरी के बाद उसकी लोकेशन दिल्ली के जाकिर नगर में मिली थी, उसके बाद उसका फोन बंद हो गया था.

अब तक बरामद नहीं हुआ है ताहिर का मोबाइल फोन

क्राइम ब्रांच को अब भी ताहिर के मोबाइल फोन की तलाश है. ताहिर का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है. ताहिर हुसैन पर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 24 फरवरी को हुई हिंसा के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है.

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक