अपराध

कार सवार ने बाइक को टक्कर मारी, लोग पकड़ने लगे तो बचने के लिए युवक ने 30 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से लगाई छलांग, मौत हुई

Manish meena

हादसा मंगलवार देर रात नागौर जिले के मकराना कस्बे में हुआ. ओवरब्रिज से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद लोगों से बचने के लिए उसने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। परिवार को हादसे की सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार गणेश जांगू निवासी नंदा गच्छीपुरा चला रहा था

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार गणेश जांगू निवासी नंदा गच्छीपुरा चला रहा था। कार तेज रफ्तार में थी, जिससे बाइक सवार को टक्कर मार दी। वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। इस पर वह घबरा गया और वहां से गाड़ी चलाने लगा। आनन-फानन में कार ओवरब्रिज की दीवार से टकरा गई। लोगों से बचने के लिए गणेश जंगू कार से उतरे और 30 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से नीचे कूद गए। इससे उनकी मौत हो गई।

लोगों से बचने के लिए गणेश जंगू कार से उतरे और 30 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से नीचे कूदा

पुलिस ड्यूटी अधिकारी हीरालाल ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो युवक का शव पुलिया के नीचे पड़ा हुआ था. उनकी क्षतिग्रस्त कार ओवरब्रिज के ऊपर थी। कार का एक्सल टूट जाने से एक टायर भी निकल गया था। कार वहीं फंस गई। कार के आगे और पीछे के शीशे टूट गए। अंदर शराब की एक बोतल और एक गिलास पड़ा था।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट