<div class="paragraphs"><p>कांस्टेबल को समझाइश पड़ी भारी, मामले को सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी को पीटा फिर... देखें Video</p></div>

कांस्टेबल को समझाइश पड़ी भारी, मामले को सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी को पीटा फिर... देखें Video

 
अपराध

कांस्टेबल को समझाइश पड़ी भारी, मामले को सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मी को पीटा फिर... देखें Video

Deepak Kumawat

कभी-कभी पुलिस वालों को समझाइश महंगी पड़ जाती है जब पुलिस मामलें को सुलझाने के लिए पहुंचती है और बदले में उन्हीं पर हल्ला बोल दिया जाता है ऐसा उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सामने आया है, बिजनौर में नेशनल हाईवे पर मंगलवार को बदमाशों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की, फिर राइफल लूट कर फरार हो गए, इस घटना में कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कांस्टेबल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

क्या है पुरा मामला?
मामला अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भूतपुरी तिराहे का है, मंगलवार की रात गंदगी से भरे एक ट्रक का फट्टा टूट गया, जिससे सड़क पर गंदगी फैल गई, ट्रक चालक ने जेसीबी मशीन बुलाई और उसे साफ कराने लगा, इसमें दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और ट्रक चालक व हेल्पर के साथ बदसलूकी करने लगे, इतनी देर में भूतपुरी तिराहे पर तैनात कांस्टेबल ललित कुमार और होमगार्ड भीम सिंह ने झगड़ा देख मौके पर पहुंच गए, उन्होंने युवाओं को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने पुलिसकर्मियों की एक नहीं सुनी।

राइफल की बट से किये वार

मामला यंहा तक पहुंच गया कि इसके बाद बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी, बदमाशों के पास पहले से बंदूक थीं, उसने कांस्टेबल ललित को अपनी राइफल की बट से कई बार मारा, काफी देर तक सिपाही दोनों बदमाशों से लड़ता रहा, जिसके बाद वह खून से लथपथ सड़क पर गिर गया और बदमाश उसकी रायफल लेकर फरार हो गए, घायल पुलिसकर्मी ने थाने को सूचना दी, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल सिपाही को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम