अपराध

Jaipur: पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने पकड़ी 25 ग्राम MD,भनक लगते ही बाकी मादक पदार्थ फेका

Ranveer tanwar

राजधानी जयपुर में MD ड्रग्स पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस को मिले इनपुट में बदमाशों के पास एमडी के मादक पदार्थ होने की सुचना मिली कार्रवाई करते हुए। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

बदमाशों ने पुलिस ऑपरेशन के दौरान ही एमडी मादक पदार्थ को सड़क पर गिरा दिया। जिससे पुलिस के हाथ केवल 25 ग्राम एमडी मादक पदार्थ लगा। हालांकि चंदवाजी थाना पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया हैं।

पुलिस ऑपरेशन की लगी बदमाशों को भनक

कार में कुल चार लोग शामिल थे जो की बड़ी मात्रा में एमडी मादक पदार्थ को लेकर आ रहे थे। कार सवार बदमाशों को पुलिस की कार्रवाई की जानकारी मिल गई।

जानकार सूत्रों के अनुसार पुलिस कार्रवाई से ठीक पहले एक कार सवार युवक पहले ही कार से कुछ सामान लेकर नीचे उतर गया। पुलिस ने जब चलती सड़क पर कार को रुकाया तो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने दौड़ कर दो युवकों को पकड़ा। ये बदमाश कार को मुख्य मार्ग पर खड़ी कर भाग गए थे। इन की जांच के दौरान पुलिस को इनके पास से 25 ग्राम एमडी मिली हैं। हालांकि कार को भी पुलिस ने सर्च किया लेकिन कार में कुछ और नहीं मिला।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक