अपराध

जवान का पार्थिव शरीर पंहुचा घर , उमड़ा सैलाब ,नम आँखों से दी गयी अंतिम विदाई

कानपुर के घाटमपुर कोतवाली के पतारा कस्बा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले तिलसडा रोड पर बीते शुक्रवार को सड़क दुर्घटना की चपेट में आने से एक फौजी की मौत हो गई थी | वहीं, शव के गांव पहुंचते ही वहां सैलाब उमड़ पड़ा और ग्रामीणों ने नम आंखों से फौजी को अंतिम विदाई दी |

Prabhat Chaturvedi

कानपुर के घाटमपुर कोतवाली के पतारा कस्बा क्षेत्र के तिलसडा रोड पर बीते शुक्रवार को सड़क दुर्घटना की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में उसका एक साथी बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसे पुलिस की मदद से अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया। मृतक की शिनाख्त प्रदीप कुमार के रूप में हुई, जो घाटमपुर तहसील के गडरियनपुर गांव का निवासी था व वर्तमान में लद्धाख में पोस्टेड था।

ससुराल से लौटते टाइम हुआ था हादसा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फौजी प्रदीप कुमार बीते दिनों छुट्टी पर अपने घर आए थे और शुक्रवार को अपने साथी विनोद पाल के साथ पतारा गांव अपने ससुराल गए थे। वहीं, शाम को घर लौटने के क्रम में प्रदीप की बाइक सामने से आ रहे लोडर की चपेट में आ गई और इस दौरान प्रदीप और उनका साथी विनोद बुरी तरह से जख्मी हो नीचे गिर पड़े।

वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को उक्त हादसे की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान फौजी प्रदीप कुमार की मौत हो गई। साथ ही बताया गया कि प्रदीप के साथी विनोद पाल की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है।

वहीं, शनिवार शाम को मृतक फौजी का शव घर पहुंचते ही हजारों की तादात में ग्रामीणों का सैलाब वहां उमड़ पड़ा। फौजी के शव को देखते ही बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं अपनी आंखों को नम होने से रोक नहीं पाए पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में फौजी प्रदीप का शव उनके घर पहुंचाया गया। मृतक फौजी का शव घर पहुंचते ही ग्रामीणों ने अमर रहे के नारे लगाए।

वहीं, मृतक बेटे का शव देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि प्रदीप का विवाह सजेती थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवबरन की बेटी पूजा के साथ करीब दो साल पहले हुआ था।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार