अपराध

UP के क्वारंटाइन सेंटर में घुस कर युवक को बेल्ट से पीटा, FIR दर्ज

Sidhant Soni

न्यूज़- उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बने एक क्वारंटाइन सेंटर में युवक को बेल्ट से पीटने का मामला सामने आया है। युवक के शरीर पर कई जगह चमड़ी निकल जाने से घाव के निशान मिले हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू की है। बताया जाता है कि पीड़ित युवक मुरादाबाद से लौटने के बाद गांव में ही क्वारंटाइन हुआ था।

मामला देवरिया जिले रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल प्राथमिक विद्यालय का है। पिपरा मदन गोपाल प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां मुरादाबाद से अपने गांव लौटने पर राम सागर गुप्ता को प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया था। आरोप है कि, बीते सोमवार को गांव निवासी जौहर उर्फ जहीरुल विद्यालय की दीवार फांदकर अंदर घुस आया और उसने राम सागर को बेल्ट से जमकर पिटाई की।

राम सागर को बचाने वाला कोई नहीं था। इस दौरान विद्यालय में क्वारंटाइन हुए अन्य लोग चुपचाप तमाशा देखते रहे। अंत में युवक जब पैर पकड़ कर माफी मांगने लगा, तब जाकर उसको छोड़ा गया। वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो ने जनपद के क्वारंटाइन सेंटर के सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी। वहीं, पीड़ित युवक का एक और विजुअल भी वायरल है। जिसमें वह वह अपने घावों को दिखा रहा है और अपनी पीड़ा बता रहा है।

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने कहा कि यह मामला रामपुर कारखाना थानां क्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल का है, जो क्वारंटाइ सेंटर है। बताया कि, आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पिटाई के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील