अपराध

रायपुर में एक परिवार के तीन लोगों को उतारा मौत के घाट

रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, पलारी पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट का अमला घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं।

Sidhant Soni

न्यूज़- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में लॉकडाउन के दौरान एक ही परिवार के तीनों लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। मृतकों में पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल है। पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड की टीम की मदद से घटनास्थल की जांच कर रही है। इस वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की है। जैसे ही सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, गांव में सनसनी फैल गई। लॉकडाउन में चहुंओर पुलिस का पहरा है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटी है। ऐसे समय में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है।

पुलिस के अनुसार यह ह्दयविदारक घटना पलारी थाना क्षेत्र के छेरकाडीह गांव की है। जहां बीती रात साहू परिवार के तीन लोगों पर धारदार हथियार से वार करके मौत के घाट उतार दिया गया। मरने वालों में घर के मुखिया यशवंत साहू (उम्र 47), उनकी पत्नी महेश्वरी साहू (उम्र 45) और बेटा देवेन्द्र साहू (उम्र 17) शामिल हैं।

इस तीहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, पलारी पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट का अमला घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल की जांच की जा रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली जा रही है ।

एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से इलाके में सन्नाटा है। कोई भी ग्रामीण कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल हत्या का कारण और आरोपी का पता नहीं चला है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस का दावा है कि आरोपित कोई न कोई सुराग अवश्य छोड़ता है, कितना भी शातिर हो जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार