अपराध

उदयपुर – पढाई के तनाव की वजह से 16 साल की छात्रा ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ – उदयपुर के सुखेर इलाके में गुरुवार को एक 16 साल की लड़की ने अपार्टमेंट की 6वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह कोटा में रहकर मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रही थी। 12वीं क्लास की परीक्षा देने के लिए घर उदयपुर आई थी। छात्रा की मां ने कहा कि पढ़ाई के चलते तनाव में थी। छात्रा के पिता अफ्रीका में नौकरी करते हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतक छात्रा का नाम षोडशी था। वह धीरेन्द्र अपार्टमेंट में मां और नानी के साथ रहती थी। छात्रा के पिता मिलन पटेल अफ्रीका में नौकरी करते हैं। छात्रा 12वीं की परीक्षा देने के लिए एक महीने पहले ही उदयपुर आई थी। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण पढ़ाई का तनाव बताया जा रहा है।

छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम 7.30 बजे वह घर से निकली थी। उसने कहा था कि वॉक करने जा रही हूं। इसके बाद हम घर का काम करने लग गए। अचानक चिल्लाने की आवाज आई और फिर घटना के बारे में पता चला। 

थानाधिकारी डीपी दाधीच ने बताया कि जब जांच के लिए अपार्टमेंट की छत पर गए तो दीवार करीब 4 फिट ऊंची है। वहां पर सीमेंट की एक बोरी पड़ी हुई थी। संभवत: दीवार नहीं चढ़ पाने के कारण कट्टे को सहारे के रूप में लगाया और फिर छात्रा ने छलांग लगाई थी।

पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। षोडशी के कमरे की तलाशी ली। इसमें किसी प्रकार का कोई पत्र नहीं मिला है। पिता को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद