अपराध

उत्तर प्रदेश : बदमाशों ने रिफाइंड तेल से भरा ट्रक लूटकर ड्राइवर को गड्ढे में फेंका,पुलिस बता रही दुर्घटना

Prabhat Chaturvedi

प्रतापगढ़: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भूपियामऊ के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार रात दस बजे कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर एक ट्रक चालक को अगवा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने ट्रक चालक की पिटाई कर बंधक बनाकर गड्ढे में फेंक दिया और रिफाइंड तेल से भरे ट्रक को लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। ट्रक जुम्मानी जिले से रिफाइंड तेल लादकर नागपुर जा रहा था।

भूपिया मऊ से कर रहे थे बदमाश पीछा

मामला बीती गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे का है अयोध्या-प्रयागराज हाईवे स्थित भूपियामऊ से अयोध्या हाईवे के पास से ही एक ट्रक को कार सवार बदमाशों ने पीछा करते हुए रोक लिया। एक बदमाश ने असलहे के बट से ट्रक का शीशा तोड़ दिया और डिग्गी में रखे कागजात व दस हजार रुपये लूट लिए साथ ही बीस लाख रुपये से अधिक रिफाइंड तेल लूट लिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने चालक मोहम्मद नसीम निवासी लखनऊ को नीचे उतारकर कार में बैठा लिया और प्रयागराज रोड स्थित एक गड्ढे में फेंक दिया और रिफाइंड तेल से भरे ट्रक को लेकर फरार हो गए।

पुलिस दुर्घटना बता कर झाड़ रही है पल्ला

हाईवे पर हुई इस लूट की घटना को पुलिस दुर्घटना बताकर पल्ला झाड़ रही है। पीड़ित चालक की तरफ से इसकी जानकारी ट्रक मालिक को दे दी गई है। वहीं, सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक चालक जोकि रिफाइंड तेल से भरा था, लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी पीड़ित की तरफ से पुलिस को दी गई थी। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। फिरहाल अभी यह मामला संदिग्ध लग रहा है। आगे छानबीन के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील