अपराध

उत्तर प्रदेश:बीजेपी विधायक रावेन्द्र पाल के काफिले पर ग्रामीणों ने किया हमला ,पढ़ें मामला

Prabhat Chaturvedi

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के अस्थि कलश का साकरा गंगा घाट पर विसर्जन करने के बाद वापस आ रहे छर्रा के बीजेपी विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह के काफिले पर हमला किया गया। सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से तंग आकर ग्रामीणों ने उन पर हमला किया।

पुलिस दर्ज किया मुक़दमा

पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 30 अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह पूरा मामला अलीगढ़ के थाना दादों के लहरा सलेमपुर का है। छर्रा के भाजपा विधायक स्वर्गीय बाबूजी कल्याण सिंह की अस्थि कलश का साकरा गंगा घाट पर विसर्जन कर वापस लौट रहे थे। तभी ग्रामीणों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सड़क पर घूम रहे छुट्टा गोवंश को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है। इस दौरान ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस भी हुई। इस मामले पर विधायक ठाकुर रवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उनके काफिले पर हमला एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है. विधायक के काफिले की दो गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस ने 11 नाम दर्ज कर प्रधान सहित 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

विधायक ने लगाए आरोप

छर्रा विधायक ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह का आरोप है कि सोची समझी रणनीति के तहत उनके काफिले पर हमला किया गया। उक्त घटना पर एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने कहा कि छर्रा विधानसभा के विधायक गंगा घाट से लौट रहे थे। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें रोककर शिकायत किया था। इस दौरान ग्रामीणों संग उनकी किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते बहस ने झड़प का रूप ले लिया।

हालांकि, मौके पर पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों को सड़क से हटाकर विधायक के काफिले को बमुश्किल वहां से रवाना किया गया। वहीं, विधायक की तहरीर पर 11 नामजद सहित 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना दादों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील