अपराध

शातिर चोर गिरफ्तारः कोठी-बंगलो में जगुआर से चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, 2 करोड़ का माल बरामद, 12 राज्यों की पुलिस को थी तलाश

Manish meena

गाजियाबाद के कविनगर थाना पुलिस ने आलीशान कोठी-बंगले में जगुआर से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना इरफान उर्फ ​​उजाले को गिरफ्तार किया है. इस पर अलग-अलग राज्यों में 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से करोड़ों रुपये के जेवर बरामद किए हैं।

बिहार के सीतामढ़ी निवासी इस शातिर चोर की 12 राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी

बिहार के सीतामढ़ी निवासी इस शातिर चोर की 12 राज्यों की

पुलिस तलाश कर रही थी. गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी के पास से

करीब ढाई करोड़ रुपये का चोरी का माल बरामद किया है. पुलिस

इरफान की पत्नी और एक प्रेमिका समेत 11 साथियों को पहले ही

गिरफ्तार कर चुकी है।

बिहार में होने वाले जिला पंचायत चुनाव में इरफान की पत्नी गुलशन परवीन उम्मीदवार हैं

राज्य मंत्री अतुल गर्ग के पड़ोस में रहने वाले एक व्यापारी के घर चोरी के मामले में इरफान जमानत लेने गाजियाबाद आया था। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने उसे आरडीसी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि जमानत पर रिहा होने के बाद बिहार में होने वाले जिला पंचायत चुनाव में इरफान की पत्नी गुलशन परवीन उम्मीदवार हैं. इस चुनाव के लिए सोमवार को ही वोटिंग होनी है. इस चुनाव को जीतने के लिए आरोपी इरफान ने दोनों हाथों से पैसे खर्च किए हैं।

11 साल पहले शुरू की वारदात

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बहन की शादी 11 साल पहले हुई थी, लेकिन दहेज के लिए पैसे नहीं होने के कारण उसने बिहार में ही चोरी की थी. इसके बाद भी वह चोरी करता रहा। नोटबंदी से ठीक पहले आरोपी ने दिल्ली में रहने वाले एक जज के घर में लूटपाट की थी। इसके अलावा, उसने गोवा में गवर्नर हाउस के पास रहने वाले एक व्यापारी के घर से लाखों रुपये की नकदी और आभूषण भी चुराये थे।

सितंबर में गिरफ्तार हुए थे 11 आरोपी

कविनगर कोतवाल अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने बताया कि 3 सितंबर को गाजियाबाद के कविनगर के डी ब्लॉक में रहने वाले बिजनेसमैन कपिल गर्ग के घर में इरफान ने डेढ़ करोड़ की चोरी की थी. इस मामले में पुलिस ने इरफान की पत्नी गुलशन परवीन और एक प्रेमिका समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील