अपराध

प्रधान की दबंगई से भयभीत ग्रामीण कर रहे पलायन, घरों पर चिपकाए ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर..

ग्रामीणों के पलायन करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ग्राम प्रधान की दबंगई से परेशान होकर ग्रामीण पलायन करने पर मजबूर हैं,

Prabhat Chaturvedi

कन्नौज : जिले के छिबरामऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय गुर्जरमल नई बस्ती के ग्रामीण ग्राम प्रधान की दबंगई और उत्पीड़न से परेशान होकर पलायन करने पर मजबूर हैं। प्रधान की दबंगई से भयभीत लोगों ने अपने-अपने घरों पर मकान बिकाऊ है के श्लोगन लिखे पोस्टर चस्पा किए हैं।

प्रधान की दबंगई से ग्रामीण पलायन को मजबूर

मिली जानकारी के अनुसार , 22 सितंबर की शाम को सराय गुर्जरमल नई बस्ती गांव निवासी नरेश चंद्र को दबंग ग्राम प्रधान रवि कोरी उर्फ अंकित ने पीट दिया था । मारपीट की घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. आरोप है, कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय गुर्जरमल नई बस्ती गांव के नरेश चंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी।

नरेश चंद्र की शिकायत का संज्ञान लेकर एडीओ पंचायत यशकरण 22 सितंबर को मामले की जांच करने के लिए गांव पहुंचे थे। धांधली की शिकायत करने से नाखुश ग्राम प्रधान रवि कोरी उर्फ अंकित ने अपने साथियों के साथ बुजुर्ग के घर धावा बोल दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी थी।

पीड़ित पक्ष का आरोप

वहीं अब पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्राम प्रधान की दबंगई और पुलिस की कार्रवाई से नाराज पीड़ित परिवार ने अपने घर की दीवार पर मकान बिकाऊ है के श्लोगन लिखे पोस्टर चस्पा किए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से वह लगातार पीड़ित परिवार व अन्य ग्रामीणों को परेशान कर रहा है।

प्रधान की दबंगई व प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की मदद न मिलने से मजबूर होकर ग्रामीणों ने गांव छोड़कर जाने का फैंसला किया है। पीड़ितों का आरोप है कि प्रधान समझौता करने का दबाव बना रहा है. प्रधान रसूखदार व्यक्ति है उसका नेताओं के साथ उठना-बैठना है। जिस वजह से पुलिस भी आरोपी ग्राम प्रधान रवि कोरी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

पीड़ितों ने बताया कि वह थाने से लेकर जिला प्रशासन तक मदद की गुहार लगा चुके हैं। इस मामले पर में छिबरामऊ एसडीएम देवेश गुप्ता का कहना है कि मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने पीड़ितों से इस बाबत बात की है। गांव में पुलिस टीम सुरक्षा के लिए तैनात कर दी गई है। आरोपी ग्राम प्रधान के ऊपर धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार