<div class="paragraphs"><p>देखें VIDEO: गाड़ी हटाने के लिए बोला, तो सरफिरे ने मार दी तीन गोलियां</p></div>

देखें VIDEO: गाड़ी हटाने के लिए बोला, तो सरफिरे ने मार दी तीन गोलियां

 
अपराध

देखें VIDEO: गाड़ी हटाने के लिए बोला, तो सरफिरे ने मार दी तीन गोलियां

Deepak Kumawat

जोधपुर शहर के माता का थान क्षेत्र में सोमवार सुबह कार को हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद आक्रोशित एक युवक ने पड़ोसी को गोली मार दी। आपसी विवाद में युवक ने तीन गोलियां मारी। एक गोली संतोष परिहार को लगी। गनीमत रही कि गोली उसे छूकर निकल गई। गोली लगने से घायल संतोष को अस्पताल भेज दिया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।

सड़क पर खड़ी कार हटाने को कहा तो चला दी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि माता का थाना क्षेत्र के रावला बेरा की एक गली में आज सुबह बजरी से भरा ट्रैक्टर आया। सड़क पर एक कार खड़ी थी। जब ट्रैक्टर निकालने की जगह नहीं मिली तो चालक ने वहां रहने वाले कुछ युवकों को कार निकालने को कहा। इस पर युवक भड़क गया। इस बीच सामने रहने वाले संतोष परिहार और उनके परिवार ने भी बीच में ही बात कर ली। इससे युवक आक्रोशित हो गया।

सीने के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई गोली

हाथ में पिस्टल लिए एक युवक उसे मारने के लिए दौड़ा। इस दौरान बीच में एक महिला आ गई। उसके फटकार लगाने पर युवक वापस चला गया। इसी दौरान एक युवक ने पुलिस को सुचना दी। इतने में युवक कार में सवार होकर भागने लगे। इस दौरान एक महिला और संतोष कार के पीछे भागे। तभी एक युवक ने कार का दरवाजा खोला और उस पर खड़े होकर संतोष पर तीन गोलियां चला दीं। एक गोली उनके सीने के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

हालांकि, वह घायल हो गया। इसके बाद आनन-फानन में वहां खड़ी दो गाड़ियों को टक्कर मार कर चार-पांच युवक कार में सवार होकर वहां से फरार हो गए। संतोष को गोली लगते ही परिजन मदद के लिए चिल्लाने लगे। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और कुछ लोग घायल संतोष को मंडोर सैटेलाइट अस्पताल ले गए। फिलहाल हालत खतरे से बाहर है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे से एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले युवकों के नाम अभी पता नहीं चल पाए हैं।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"