अपराध

कौन है,पपला गुर्जर…जानिए! पहलवान से लेकर गैंगेस्टर बनने तक का सफर?

savan meena

न्यूज – पपला गुर्जर उर्फ विक्रम आजकल ये नाम बहुत ही चर्चा में है और चर्चा में रहने का कारण है क्राइम, जब इंसान क्राइम की दुनिया में पैर रख लेता है तो उसे जुर्म करना भी गलत नहीं लगता..

पपला गुर्जर जुर्म की दुनिया का वो नाम है जिसे राजस्थान ही नहीं  कई राज्यों की पुलिस ढुंढ़ रही है, 6 सिंतबर को अलवर के बहरोड थाने में बंद पपला गुर्जर को महज कुछ घंटों में उनके साथी थाने से भगाकर ले गये,

पुलिस ने पपला गुर्जर को 31 लाख नकदी के साथ पकड़ा था, शायद राजस्थान पुलिस को अंदाजा नहीं था कि पपला गुर्जर जुर्म की दुनिया का कितना बडा बादशाह है, इसलिए उसे एक जेल में ले जाकर बंद कर दिया। कुछ घंटों बाद बदमाशों ने थाने में एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग कर दी और पुलिस ने सरेंडर कर दिया,

फिर क्या था पपला गुर्जर बाहर निकल गया, हालाकि पुलिस भगाने वाले 13 बदमाशों को तो गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन पपला गुर्जर अभी भी हाथ नहीं आय़ा है। पुलिस ने शहर में फैले दशहत को कम करने के लिए उन 13 बदमाशों को अंडरवियर-बनियान में बहरोड की सडकों पर परेड करवाई।

इससे पहले 5 सिंतबर 2017 को भी हरियाणा के महेंद्रगढ में कोर्ट की पेशी के दौरान उसके साथी उसे पुलिस के सामने भगा ले गये थे। बदमाशों की फायंरिग में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हो गये थे। इसके बाद हरियाणा सरकार ने पपला गुर्जर को मोस्ट वांटेड घोषित किया और पुलिस ने उसपर 5 लाख का ईनाम भी घोषित कर दिया।

पपला गुर्जर का खौफ इन दिनों हर किसी में जहन में, लेकिन विक्रम गुर्जर का नाम पपला पड़ा कैसे और कैसे उसने जुर्म की दुनिया में कदम रखा..ये हम आज आपको बतायेंगे।

पहलवानी का शौक रखने वाला पपला गुर्जर उर्फ विक्रम, हरियाणा के महेंद्रगढ़ में खैरोली गांव का रहने वाला है.. अपने पहलवान गुरू शक्ति गुर्जर के बहुत करीबी था लेकिन पपला गुर्जर की आपसी रंजिश में गुरू शक्ति गुर्जर की हत्या हो गयी। इसके बाद पपला गुर्जर ने अपने गुरू का बदला लेने की कसम खाई, और फिर जुर्म की दुनिया में एंट्री की,

पपला गुर्जर के नाम एक कांस्टेबल सहित 5 लोगों की हत्या, लूटपाट, वसूली, डैकती के 20 से ज्यादा मामले दर्ज है।

पपला गुर्जर फिलहाल तो पुलिस की नजरों से बहुत दुर दिख रहा है लेकिन क्राइम के इस नये बादशाह का क्या हश्र होगा या फिर यूही खुलेआम जुर्म करता रहेगा। ये तो आने वाला समय ही बतायेगा। फिलहाल पुलिस पपला गुर्जर को ढुंढने में लगी है।

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप