अपराध

ट्रेन हादसे में 11 साल पहले मृत घोषित युवक जिंदा निकला, बहन को सरकारी नौकरी भी मिली, सीबीआई ने ढूंढ निकाला

Manish meena

करीब 11 साल पहले इस व्यक्ति को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे में मृत घोषित कर दिया गया था। लेकिन आपको हैरानी होगी कि अब अचानक अमृत्व चौधरी को सीबीआई ने ढूंढ निकाला है और हाल ही में उनसे एक मामले में पूछताछ भी की गई. उत्तरी कोलकाता के जोराबगान इलाके की रहने वाले अमृत्व चौधरी से रविवार को सीबीआई ने कई घंटों तक पूछताछ की. आरोप है कि अमृत्व चौधरी ने धोखे से अपनी बहन को सरकारी नौकरी दिलाने में मदद की थी।

करीब 11 साल पहले इस व्यक्ति को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे में मृत घोषित कर दिया गया था

यहां आपको बता दें कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे में 148 यात्रियों की

मौत हो गई थी. इतना ही नहीं मरने वालों की सूची में शामिल अमृत्व

चौधरी के परिजनों ने भी राज्य व केंद्र सरकार से मिलने वाली

मुआवजे की राशि ले ली थी. फर्जी नौकरी के मामले में अमृत्व के

पिता मिहिर चौधरी से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है.

अमृत्व चौधरी मुआवजे के तौर पर मिली सरकारी राशि और वह भी ब्याज सहित लौटाने को तैयार हैं

इस खुलासे के बाद अब अमृत्व चौधरी ने मीडिया के सामने स्वीकार किया है कि वह मुआवजे के तौर पर मिली सरकारी राशि और वह भी ब्याज सहित लौटाने को तैयार हैं. अमृत्व का यह भी कहना है कि उनकी बहन नौकरी से इस्तीफा दे देंगी। अमृत्व के मुताबिक उन्हें इस मामले में फंसाया गया है.

28 मई 2010 को पश्चिम मिदनापुर जिले में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे

सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक अमृत्व चौधरी को मुआवजे के तौर पर मिली रकम का इस्तेमाल उन्होंने अपने धंधे में किया. आपको यहां बता दें कि 28 मई 2010 को पश्चिम मिदनापुर जिले में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ट्रेन के 5 डिब्बे दूसरे ट्रैक पर गिरे थे. जिसके बाद विपरीत दिशा से आ रही एक मालगाड़ी ने उस ट्रैक को टक्कर मार दी. इस भयानक ट्रेन हादसे में 148 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 200 यात्री घायल हो गए।

भयानक ट्रेन हादसे में 148 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 200 यात्री घायल हो गए

भीषण हादसे के बाद लाशों की हालत इतनी खराब हो गई थी कि कई लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. कई मृतकों के परिजनों का कहना था कि ठीक से शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण किसी और ने उनके चाहने वालों का शव ले लिया और उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया. कई सालों तक मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की गई और डीएनए टेस्ट भी कराया गया.

अमृत्व चौधरी के नाम पर किसकी डेड बॉडी हैंड ओवर की गई थी और वो डीएनए सैंपल किसका था

सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि फर्जी नौकरी दिलाने के इस मामले में शामिल लोगों ने उसी हादसे के बाद अमृत्व चौधरी को मृत घोषित कर दिया था. इतना ही नहीं, स्कैमर्स ने डीएनए सैंपल भी पेश किए थे और दावा किया था कि यह अमृत्व के रिश्तेदारों से मेल खाता है। मामला तब सामने आया जब दक्षिण-पूर्व रेलवे के निगरानी विभाग ने मामले की जांच की। सीबीआई ने इस मामले में नौ जून को मामला दर्ज किया था। पुलिस को आशंका है कि इसमें रेलवे के कुछ कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। सीबीआई यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अमृत्व चौधरी के नाम पर किसकी डेड बॉडी हैंड ओवर की गई थी और वो डीएनए सैंपल किसका था।

Like and Follow us on :

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी