अपराध

कैब ड्राइवर ने दोस्त के साथ मिलकर की दुष्कर्म की कोशिश,युवती जीभ काट कर भागी।

savan meena

जयपुर – दूसरे राज्य से मॉडलिंग के लिए जयपुर आई युवती के साथ गुरुवार रात कैब चालक और उसके साथी ने पिस्टल की दम पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। हिम्मत दिखाते हुए लडकी ने आरोपियों से मारपीट की ओर बचकर भाग निकली। पुलिस ने दोनों आरेापियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि मामले में कैब चालक सुरेश वर्मा और उसका साथी सचिन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। कैब चालक 30 वर्षीय सुरेश वर्मा जयपुर के विधाधर नगर का रहने वाला है जबकि उसका  25 वर्षीय साथी सचिन शर्मा जगतपुरा में रहता है, लेकिन मुल रूप से भरतपुर का रहने वाला है।

मामले के अनुसार उत्तरप्रदेश के आगरा की रहने वाली । गुरुवार रात दुर्गापुरा स्थित एक क्लब में जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आई थी। देर रात करीब सवा एक बजे घर जाने के लिए ओला कैब बुक करवाई।

कैब में पहले से ड्राइवर के बगल में एक युवक बैठा था। युवती ने पूछा तो चालक ने अपना दोस्त बताया और उसे भी चित्रकूट छोडऩे की बात कहकर पीडि़ता को बैठा लिया। जब कैब सोडाला के पास पहुंची तो ड्राइवर का साथी चलती कार में अचानक पीछे युवती के पास आ गया और पिस्टल दिखाकर उससे छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान युवती ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों युवकों का सामना किया। उसने दोनों युवकों से मारपीट की जिससे एक युवक घायल हो गया।

दूसरा आरोपी घायल युवक को संभालने लगा। इस दौरान मौका देखकर युवती वहां से भाग गई। पीडि़त युवती चित्रकूट थाने पहुंची, लेकिन मामला जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र का होने पर वहां की पुलिस को बुलाकर मामला उन्हें सौंप दिया।

चित्रकूट पुलिस ने बताया कि युवती थाने में है। पीडिता ने बताया कि आरोपी की जीभ कटी है। वह किसी अस्पताल में जा सकता है। इसके बाद पुलिस  ने सभी अस्पताल को मैसेज करवाया। एसएमएस से जीभ कटे युवक के आने की सूचना मिली। जंहा आरोपी सचिन को पकड़ लिया गया।

पुलिस ने शुक्रवार सुबह कैब ड्राइवर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से नकली पिस्टल और कार भी जब्त की है।

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी