Defence

दिल्ली के CRPF कैंप पर आतंकी हमले का अलर्ट

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ – जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने वाले उग्रवादी अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शिविर पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं। राजधानी दिल्ली में संभावित आतंकवादी हमले का दावा करते हुए एक ताजा खुफिया अलर्ट जारी किया गया है।

खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी और असामाजिक तत्व दिल्ली में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे हैं। सीआरपीएफ ने राष्ट्रीय राजधानी के साथसाथ उत्तरी क्षेत्र में अपनी सभी इकाइयों को सभी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने के साथसाथ ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। यूनिट प्रमुखों को अपने शिविरों की चौबीस घंटे सुरक्षा रखने और मुख्यालय को सूचना भेजने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जम्मूकश्मीर में आतंकवादी एक बार फिर से सुरक्षाबलों पर पुलवामा जैसे हमले की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने सतर्क होकर इस साजिश को नाकाम कर दिया। आतंकी IEDs को एक कार में डालकर सुरक्षा बलों के 20 वाहनों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे, जिसमें लगभग 400 सीआरपीएफ जवान और अधिकारी शामिल थे।

इसे समय रहते सुरक्षा बलों ने रोक दिया और बाद में बम निरोधक दस्ते ने कार को एक खाली जगह पर ले जाकर उसे डिफ्यूज कर दिया। पहले इस हमले को अंजाम देने की योजना जंगबद्र के दिन बनाई गई थी, लेकिन पुलिस ने अपनी तरफ से कोई सुरक्षा चूक नहीं होने दी, जिसके कारण आतंकवादी अपनी योजना में सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने इस हमले में तीन आतंकियों के शामिल होने का दावा किया।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील