भारतीय सेना के चीता हेलिकॉप्टर से गए थे। मौसम खराब होने के कारण चॉपर क्रैश हो गया।

 
Defence

Cheetah Helicopter Crash in Jammu Kashmir: कश्मीर में हेलीकॉप्टर क्रैश, जयपुर के लाल मेजर संकल्प यादव हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर में सेना के चीता हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए दो पायलटों में से एक मेजर संकल्प यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरे पायलट का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Ranveer tanwar

राजस्थान के लाल को कुछ ही देर में तिरंगे में लिपटकर जयपुर लाया जाएगा,इस हादसे के बाद परिजन और देश के लोगो में शॉक की लहर है।

इंडियन आर्मी में तैनात मेजर संकल्प यादव जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए। वे रुटीन मिशन पर फॉरवर्ड पोस्ट से बीमार जवान को लेने शुक्रवार दोपहर भारतीय सेना के चीता हेलिकॉप्टर से गए थे। मौसम खराब होने के कारण चॉपर क्रैश हो गया। बांदीपोरा जिले के गुरेज के बरौब क्षेत्र की खाई में बर्फ के बीच हेलिकॉप्टर का मलबा मिला। आपको बता दे की 29 मार्च को ही मेजर का जन्मदिन आने वाला था।

संकल्प के घर वाले संकल्प के लिए लड़की भी ढूंढ रहे थे शादी की तैयारियां भी शुरू होने वाली थी।

जयपुर के नंदपुरी सोडाला निवासी संकल्प यादव (29) पुत्र सुरेंद्र यादव साल 2015 में सेना में शामिल हुए थे। आर्मी एविएशन के मेजर के पद पर तैनात संकल्प 15 जनवरी को जयपुर आए थे। एक महीने छुट्टी बिताने के बाद 15 फरवरी को ही वापस ड्यूटी पर लौटे थे। संकल्प के घर वाले संकल्प के लिए लड़की भी ढूंढ रहे थे शादी की तैयारियां भी शुरू होने वाली थी।

संकल्प के घर में पिता सुरेंद्र कुमार यादव, मां ऊषा, बड़ा भाई रोहिष, भाभी आकांक्षा और भतीजी गौरवी है। पिता आरबीआई से रिटायर है। मां टीचर और भाई आईटी कंपनी में है। परिवार ने बताया की 2-3 दिन बाद ही ट्रेनिंग के लिए जाने वाले थे। संकल्प पूरे परिवार में पहले थे जो आर्मी में गए। फ़िलहाल संकल्प के घर के बाहर भीड़ जुटना शुरू होगयी है आस - पास के लोगो मे शॉक की लहर है सभी की आंखे नम: है

सीएम अशोक ने ट्वीट कर जयपुर निवासी मेजर संकल्प यादव की मौत पर संवेदना जताई

शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. हम उनके दुख को साझा करते हैं और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं और घायल हुए हेलीकॉप्टर के पायलट के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते है.

सीएम अशोक ने ट्वीट कर जयपुर निवासी मेजर संकल्प यादव की मौत पर संवेदना जताई

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार