Defence

दिल्ली : सेना बिल्डिंग में मिला कोरोना संक्रमित

राजधानी दिल्ली में सेना के मुख्यालय सेना भवन में एक कोरोना संक्रमित और एक संदिग्ध मिला है

Sidhant Soni

न्यूज़- राजधानी दिल्ली में सेना के मुख्यालय सेना भवन में एक कोरोना संक्रमित और एक संदिग्ध मिला है। इसके बाद बिल्डिंग के उस फ्लोर के एक हिस्‍से को बंद कर दिया गया है। अब वहां पर सैनिटाइजेशन और फ्यूमिगेशन किया जाएगा ताकि वायरस के ट्रेसेज को खत्‍म किया जा सके। वहीं, उसके संपर्क में आए लोगों को क्वरंटाइन करने की तैयारी शुरू हो गई है।

दिल्ली के सेना भवन में एक जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इमारत का एक हिस्सा सील कर दिया गया है। वहीं, उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। वहीं भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवाने ने कहा कि बल में पहले कोविड-19 पॉजिटिव जवान ने ज्वाइन किया है। सेना भवन के जिस हिस्से में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिला है, उसे पूरी तरह से बंद करके सैनिटाइज किया जा रहा है।

पहले कई मंत्रालयों की इमारतों के हिस्‍से कोरोना मरीज मिलने पर सील किए जा चुके हैं। बीते 10 मई को श्रम शक्ति भवन में काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था और तब पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया। उससे पहले, 5 मई को शास्‍त्री भवन के चौथे फ्लोर पर लॉ मिनिस्‍ट्री के एक अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। तब इसके कुछ हिस्से को सील किया गया था। नीति आयोग की इमारत पिछले महीने इसी वजह से सील की गई थी।

रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कर्मचारी के गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर रेल मंत्रालय के मुख्यालय रेल भवन को दो दिन के लिए सील कर दिया गया था। यह निर्णय चौथे तल पर आरपीएफ के कायार्लय में एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के तहत लिया गया है। अप्रैल महीने में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दफ्तर राजीव गांधी भवन में भी कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया था। इसके बाद इमारत के एक हिस्से को बंद कर दिया गया था।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार