Defence

गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए की पाकिस्तान में घुसने की कोशिश: BSF ने पकड़ा

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ – ऐसा कहा जाता है कि प्यार कितना भी हो कम ही होता है, लेकिन ज़्यादा प्यार भी सेहत के लिए हानिकारक होता है। ऐसा ही एक हानिकारक मामला सामने आया है जिसमें एक 20 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए इतना बावला हो गया कि वह अवैध रूप से पाकिस्तान की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुजरात के कच्छ बॉर्डर के पास महाराष्ट्र के एक युवक को पकड़ा है जो अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। युवक की पहचान जीशान मोहम्मद सलीमुद्दीन सिद्दीकी के रूप में हुई है। और वह महाराष्ट्र के ओसामाबाद के ख्वाजनगर में रहता है। कुछ दिन पहले युवक के परिजनों ने उसकी पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

BSF ने युवक को पकड़ स्थानीय पुलिस को सौपा

ईस्ट कच्छ के एसपी परीक्षित राठौर ने कहा कि 'सिद्दीकी को गुरुवार रात BSF ने पकड़ा था और बाद में उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया था। कच्छ के रण में ढोलवीरा गांव में गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के पंजीकरण नंबर पर एक अज्ञात वाहन पाए जाने के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया। इसके बाद, BSF ने एक युवक को पकड़ा जो पैदल सीमा पार करने और पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था।

सोशल मीडिया के जरिए बनाई थी गर्लफ्रेंड

वहीं, सिद्दीकी ने BSF को बताया कि उसे कराची के शाह फैजल टाउन में रहने वाली पाकिस्तानी लड़की सामरा से प्यार हो गया था। वह सोशल मीडिया के जरिए उसके संपर्क में आई।

युवक के सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल फोन के रिकॉर्ड  की हो रही छानबीन

उधर, ओसमानाबाद के पुलिस अधीक्षक राजतिलक रोशन ने कहा कि सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की और उसके सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की गई। यह भी पता चला कि वह पाकिस्तान में रहने वाली एक लड़की से मिलने के लिए अपने घर से निकला था। पुलिस ने सिद्दीकी के मोबाइल फोन के रिकॉर्ड को भी खंगाला।

पाकिस्तान जाने के लिए किया गूगल मैप का इस्तेमाल

मो. सिद्दिकी ने पाकिस्तान जाने के लिए गूगल मैप के नेविगेशन का सहारा लिया था। हालांकि उसे भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से आधा किलोमीटर पहले ही बीएसएफ ने हिरासत में ले लिया था।

Like and Follow us on :

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील