Defence

अमरनाथ यात्रा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए कश्मीर में सेना हाई अलर्ट पर,

कश्मीर में 25 हजार सुरक्षा बल और भेजे जाएगें...

savan meena

डेस्क न्यूज – पिछले सप्ताह जब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त 10 हजार सुरक्षा बल तैनात करने का फैसला किया तो पूरे कश्मीर क्षेत्र में भय, आशंका और अनिश्चितता का माहौल बन गया था।

हालांकि सरकार ने सफाई दी थी कि ऐसा अमरनाथ यात्रा और आने वाले दिनों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किया जा रहा है। लेकिन अब जो खबर आ रही है वह बेहद चौंकाने और चिंतित करने वाली है।

जानकारी के मुताबिक घाटी में सेना और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके पीछे तर्क दिया गया है कि कश्मीर के मौजूदा हालात के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हाई अलर्ट पर आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा है कि आखिर घाटी में ऐसा क्या हो रहा है जिसके चलते सेना और वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त 25000 सुरक्षा बल भेजे जा रहे हैं। अखाबर के मुताबिक ये जवान गुरुवार को घाटी में भेजे गए हैं। हालांकि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में सबकुछ सामान्य होने की बात कही है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती से अफवाहों का बाजार गर्म है।

हालांकि कुछ दिन पहले जब 10 हजार जवानों को जम्मू कश्मीर में भेजे जाने की बात सामने आयी थी, तब सरकार की तरफ से कहा गया था कि आगामी विधानसभा चुनावों के चलते यह तैयारियां की जा रही हैं। वहीं ऐसी भी अफवाहें हैं कि सरकार आर्टिकल 35ए से छेड़छाड़ कर सकती है। इन अफवाहों के चलते ही जम्मू कश्मीर की राजनीति में काफी सक्रियता दिखाई दे रही है।

राज्य की क्षेत्रीय पार्टियां चेतावनी भी दे चुकी हैं कि यदि आर्टिकल 35ए से किसी भी तरह की छेड़छाड़ की गई तो यह बारूद के ढेर में आग लगाने के जैसे होगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार