Defence

जम्मू कश्मीर के सोपोर शहर में आतंकी हमला, सुरक्षा बलों पर की अंधाधुंध फायरिंग, दो जवानों समेत चार की मौत

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को निशाना बनाकर फायरिंग की हैं। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, दो नागरिकों की भी जान चली गई है। दो जवानों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में शनिवार को आतंकी हमले की एक और घटना सामने आई है। हमला आरामपोरा नाका में हुआ। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को निशाना बनाकर फायरिंग की हैं। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, दो नागरिकों की भी जान चली गई है। दो जवानों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आतंकियों ने अचानक गोलियां चला दी

आरामपोरा क्षेत्र उत्तरी कश्मीर के सोपोर जिले में है। यहां ब्लॉक पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम तैनात थी। तभी अचानक कुछ आतंकी वहां पहुंचे और सुरक्षा गार्डों पर गोलियां चला दीं। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। अन्य पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लश्कर-ए-तैयबा पर हमले की आशंका

आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों के हमले में दो स्थानीय लोगों को भी गोली लगी, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आईजी ने कहा कि हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने हमलावर आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों पर लगातार यह दूसरा आतंकी हमला है। घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। यहां बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा था। इस बीच शनिवार को एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया।

पहले भी हुआ था हमला

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों की एक चेक पोस्ट पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। अगलर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस का नाका बनाया गया, जिस पर दोपहर में हमला किया गया। यहां अज्ञात हमलावरों ने जमकर फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। जवानों की कार्रवाई के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार