Defence

पुलवामा में फिर आतंकियों ने किया हमला, 9 जवान घायल

savan meena

पुलावमा – जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिर से आतंकी हमला हुआ है. यहां पर आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया है और आर्मी के 44 राष्ट्रीय राइफल्स को निशाना बनाने की कोशिश की है. ये हमला पुलवामा के अरिहल गांव में अरिहल-लस्सीपुरा रोड पर हुआ है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिर से आतंकी हमला हुआ है. यहां पर आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया है और आर्मी के 44 राष्ट्रीय राइफल्स को निशाना बनाने की कोशिश की है. इस हमले में सेना के 9 जवान घायल हो गए हैं. इनमें से 3 की हालत गंभीर है. सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये हमला पुलवामा के अरिहल गांव में अरिहल-लस्सीपुरा रोड पर हुआ है. सेना और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हो रही है. ये हमला तब हुआ जब सेना की बख्तरबंद गाड़ी यहां से गुजर रही थी. हमला इतना भयंकर था कि सेना के वाहन के परखच्चे उड़ गए.

बता दें कि जम्मू और कश्मीर में एक दिन पहले ही IED हमले का अलर्ट जारी किया गया था. जिसके बाद से ही सुरक्षा में भी इजाफा कर दिया गया था, IED ब्लास्ट के बाद सेना ने आस-पास के इलाकों को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस हमले पर बयान जारी करते हुए सेना ने कहा कि आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए हैं. सेना के मुताबिक सभी जवान सुरक्षित हैं और उन्हें हल्की चोटें आई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने पुलवामा में हमले की अलर्ट की जानकारी भारत और अमेरिका से साझा की है. सूत्रों का कहना है कि आतंकी जाकिर मूसा की हत्या का बदला लेना चाहते हैं. इनपुट अलर्ट मिलने के बाद जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों को चौकसी बढ़ाने के लिए कहा गया था. जम्मू और कश्मीर पुलिस के जवान विशेष रूप से राजमार्ग पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'