E-commerce

अमेजॉन अब फुड डिलीवरी भी करेगा..

savan meena

न्यूज – आपने अमेजॉन से शांपिग तो की ही होगी, अमेजॉन से आप ऑनलाइन खरीदरी तो करते ही है,साथ ही आपको ये प्लेटफार्म वॉलेट की सुविधा भी देता है,जिससे आप मोबाइल रिचार्ज और युटिलिटी बिल पैमेंटस करते ही है, अमेजॉन से ओर भी बहुत सी चीजें खरीदी होगी, लेकिन बना बनाया खाना नहीं खरीदा होगा…नहीं ना

लेकिन आपको पता चलें कि अमेजॉन अब बना बनाया खाना यानी कि  फुड डिलवरी भी करेगा। तो आप यकिनन बहुत खुश होगें। जी हां अमेजॉन जल्द ही स्विगी और जोमेटो की तरह भारत में फुड डिलवरी शुरू करने जा रहा है.. हाल ही में इसके संकेत अमेजॉन ने दिये है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजॉन ने इसकी तैयारी पुरी कर ली है और अगले महिने से इसकी शुरूआत भी कर देगा। ऐसे में मार्केट में पहले से मौजूद ऑनलाइन फुड डिलवरी करने वाली कंपनियों को कडी टक्कर दे सकता है।

अमेजॉन अभी देशभर में रेंस्टोरेंटों से टाइअप करने में जूटा है। और अगले महिने से बेंगलुरू शहर में इसकी शुरूआत कर सकता है। इसके बाद देश के बाकि शहरों में फुड डिलवरी कि शुरूआत करेगा, बेंगलुरू के बाद राजधानी दिल्ली और मुंबई में शुरूआत हो सकती है…अमेजॉन से इस बारे में बोलने से मना कर दिया उनके एक प्रवक्ता ने कहा कि "हम भविष्य में क्या कर सकते हैं या क्या नहीं ,हम ऐसी अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu