India Economy

आज से LIC की 23 पॉलिसियां बंद…

एलआईसी ने अपने यूनिट लिंक्ड प्लान न्यू एनडाउमेंट प्लस को भी बंद करने का फैसला किया है। वहीं, एलआईसी प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर को भी खत्म किया जाएगा।

savan meena

न्यूज –  भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बडा ऐलान किया है। एलआईसी 31 जनवरी 2020 के बाद से अपनी 23 पॉलिसी बंद कर रही है। एक फरवरी 2020 से आपको एलआईसी की पॉलिसियां मिलनी बंद हो जाएंगी

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने जीवन बीमा कंपनियों को नवंबर 2019 के अंत में उन लाइफ इंश्योरेंस और राइडर्स को बंद करने को कहा था जो नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं थे। इससे पहले इन कंपनियों को इन प्रोडक्ट्स को वापस लेने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2019 दी गई थी, जिसे 31 जनवरी तक बढ़ाया गया। इसके साथ ही मौजूदा जीवन बीमा पॉलिसियों में बदलाव या उनके लिए दोबारा अनुमति लेने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2020 है।

एलआईसी जल्द ही अपने करीब दो दर्जन प्लान बंद करने जा रही है। जिसमें LIC New Jeevan Anand, जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य जैसे लोकप्रिय प्लान भी शामिल हैं। खबरों के मुताबिक, इंश्योरेंस रेगुलेटरी बॉडी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इन योजनाओं को 1 फरवरी को नए सिरे से लॉन्च किया जाएगा। मुमकिन है कि नई योजनाओं पर न सिर्फ रिटर्न कम मिले, बल्कि इनका प्रीमियम भी बढ़ जाए। इस वजह से एलआईसी एजेंट ग्राहकों को 31 जनवरी से पहले इन योजनाओं में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं।

एलआईसी जिन योजनाओं को बंद कर रही है, उनमें नॉन लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान, यूनिट लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान, एक राइडर प्लान और तीन नॉन लिंक्ड ग्रुप इंश्योरेंस प्लान शामिल हैं। एलआईसी के जिन नॉन लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान को बंद किया जा रहा है, उनमें सिंगल प्रीमियम एन्डाउमेंट प्लान,न्यू एनडाउमेंट प्लान, न्यू मनी बैक-20 ईयर्स, न्यू जीवन आनंद, अनमोल जीवन 2, लिमिटेड प्रीमियम एनडाउमेंट प्लान,न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान,जीवन लक्ष्य,जीवन तरुण,जीवन लाभ,न्यू जीवन मंगल,भाग्य लक्ष्मी प्लान,आधार स्तंभ,आधार शिला,जीवन उमंग,जीवन शिरोमणि,बीमा श्री एलआईसी माइक्रो बचत याेजनाएं शामिल हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार