India Economy

बेरोजगार: 2 महीने में 16 लाख से ज्यादा को मिला रोजगार, अभी भी 45 लाख बेरोजगार देख रहे नौकरी की राह

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज- बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इस साल जून और जुलाई में 16 लाख लोगों को रोजगार मिला है। हालांकि, 45.5 लाख लोग अभी भी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह खुलासा राष्ट्रीय सांख्यिकी विभाग की रिपोर्ट में किया गया है। इसके अनुसार 2017-18 में देश में कर्मचारियों की संख्या 2.96 करोड़ थी। इस जुलाई में यह 2.45 करोड़ हो गई। यानी 45.52 लाख लोगों की नौकरी चली गई।

अभी भी युवाओं के पास नही हैं काम

2017-18 में 22 से 28 आयु वर्ग के 91 लाख युवाओं के पास रोजगार था। मई 2021 में इनकी संख्या घटकर 70 लाख रह गई। यानी 21 लाख युवा बेरोजगार हो गए। इस जुलाई में बेरोजगारों की संख्या में कमी आई है, लेकिन अभी भी 5 साल की तुलना में 14 लाख युवाओं के पास काम नहीं है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2017 से वित्त वर्ष 2021 के बीच 5.42 करोड़ नए EPF खाते खोले गए।

हर साल बढ़ती हैं लिस्ट

रोजगार विशेषज्ञ सुदीप कुमार ने कहा कि देश में हर साल 1.5 करोड़ नए शिक्षित युवा जुड़ते हैं। ऐसे में सरकारी आंकड़ों के अलावा बेरोजगारों की संख्या बहुत ज्यादा है। कोविड से पहले तक नौकरीयों की जो संख्या थी उस संख्या पहुंचने में कम से कम 3 साल लगेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर चल रहा मतदान

Kejriwal Politics: केजरीवाल की योगी, शाह पर सियासत, गृहमंत्री ने ‘PM मोदी के नेतृत्व’ से दी पटखनी

Smriti Irani: "राम मंदिर में निकालते खोट, शराब घोटालेबाजों को वोट", कांग्रेस पर बरसीं स्मृति ईरानी

Happy Mother's Day: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, कैसे हुई इसकी शुरूआत

Adah Sharma ने 15 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, कर्ली बालों की वजह से झेला रिजेक्शन