India Economy

पेटीएम यूजर्स को झटका, क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करने पर देना होगा 2 फीसदी शुल्क..

savan meena

न्यूज – नए साल में पेटीएम यूजर्स को क्रेडिट कार्ड से ईवॉलेट में पैसे लोड करना महंगा पडऩे जा रहा है, पेटीम यूजर्स अगर अपने ईवॉलेट में क्रेडिट कार्ड से एक महीने में 10,000 रुपये से अधिक रकम डालते हैं तो उन्हें 2 फीसदी शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा, कंपनी ने नई पॉलिसी में यह जानकारी दी है, डेबिट कार्ड तथा यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस से वॉलेट टॉप-अप हालांकि नि:शुल्क रहेगा।

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि कंपनी ने यह फैसला इस तरह के ट्रांजैक्शंस पर लागत बचाने के लिए उठाया है, यह पहली बार नहीं है, जब पेटीएम ने इस तरह के कदम पर विचार किया है। एक साल पहले, इसने इस तरह का शुल्क लगाने पर विचार किया था, लेकिन इसे लागू नहीं किया था,

यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस बदलाव पर यूजर्स किस तरह की प्रतिक्रिया जताते हैं, क्योंकि कई यूजर्स टैक्सी के किराये सही कई अन्य भुगतान के लिए अपने पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से रकम लोड करते हैं।

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान