education

सीबीएसई 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द होने के बाद राज्य सरकारें भी उसी राह पर, जानिए अब तक कितने राज्य परीक्षाएं रद्द कर चुके

कोरोना महामारी की वजह से दसवीं बोर्ड के एग्जाम तो टल चुके थे लेकिन 12वीं के स्टूडेंट्स अधर में लटके थे। एग्जाम होगा या नहीं, होगा तो कब होगा, हायर एजुकेशन के लिए क्या करें जबकि 12वीं पर ही तस्वीर साफ नहीं है...इस तरह के सवालों से जूझ रहे थे

savan meena

कोरोना महामारी की वजह से दसवीं बोर्ड के एग्जाम तो टल चुके थे लेकिन 12वीं के स्टूडेंट्स अधर में लटके थे। एग्जाम होगा या नहीं, होगा तो कब होगा, हायर एजुकेशन के लिए क्या करें जबकि 12वीं पर ही तस्वीर साफ नहीं है…इस तरह के सवालों से जूझ रहे थे। सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के 12वीं के एग्जाम रद्द होने के बाद लाखों स्टूडेंट्स को इन सवालों के जवाब तो मिल गए लेकिन राज्य बोर्डों का क्या होगा?

केंद्र के फैसले के बाद कई राज्य बोर्ड भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, अभी भी तमाम ऐसे राज्य हैं जो अभी असमंजस में हैं कि एग्जाम रद्द करें या थोड़ा इंतजार कर कराए जाएं। इस बीच गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस पर अहम सुनवाई भी होने वाली है। आइए जानते हैं किन-किन स्टेट बोर्ड्स ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर क्या फैसला किया है।

राजस्थान बोर्ड की 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द

आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर दीं गई हैं। बुधवार शाम हुई कैबिनेट बैठक में सीबीएसई की तर्ज पर कोविड-19 महामारी के चलते छात्रों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखकर परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया गया। बैठक में सीएम अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई अन्य मंत्री व वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।

कैबिनेट बैठक के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि छात्रों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और हित को ध्यान में रखकर इस वर्ष परीक्षा ना कराने का फैसला किया गया है। छात्रों को किस आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे, इसका फॉर्मूला राजस्थान बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारी मिलकर तय करेंगे। अगर कोई छात्र मार्क्स से असंतुष्ट रहता है तो सीबीएसई की तरह उसे भी हालात सामान्य होने पर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश बोर्ड ने 12वीं के एग्जाम रद्द किए

मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को कक्षा 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया। कोरोना महामारी के दौर में स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में बोर्ड की 10 वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो बयान में कहा, ' प्रदेश में वर्ष 2020-21 सत्र के लिए कक्षा 12वीं की राज्य बोर्ड की परीक्षा (मप्र शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित) इस वर्ष आयोजित नहीं की जाएगी। विद्यार्थियों का जीवन हमारे लिए अनमोल है। उनके करियर का ख्याल हम बाद में रख सकते हैं।' चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच बच्चों के दिमाग पर परीक्षा का बोझ डालना ठीक नहीं होगा।

केंद्र के फैसले के तुरंत बाद हरियाणा ने भी रद्द किए एग्जाम

हरियाणा सरकार ने तो मंगलवार को ही 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स को रद्द करने का ऐलान कर दिया। केंद्र सरकार ने जैसे ही सीबीएसई और सीआईएससीई के 12वीं के एग्जाम रद्द करने फैसला किया, उसके कुछ ही देर बाद हरियाणा ने भी स्टेट बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का ऐलान कर दिया। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया, 'हमने भी राज्य में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है। हम केंद्र के लिए फैसले के साथ हैं और हमने भी बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है।'

गुजरात में भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द

गुजरात सरकार ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने हाल में घोषणा की थी कि विज्ञान और सामान्य विषयों के छात्रों के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक जुलाई से आयोजित की जाएंगी। शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने गांधीनगर में कैबिनेट की मीटिंग के बाद कहा, 'राज्य सरकार ने सीबीएसई की 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले को ध्यान में रखते हुए गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बोर्ड (जीएसएचएसबी) की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है।'

महाराष्ट्र में भी इस बार नहीं होंगे 12वीं के बोर्ड एग्जाम

महाराष्ट्र सरकार ने भी स्टेट बोर्ड के 12वीं के एग्जाम को रद्द करने का फैसला किया है। यह फैसला बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया।

उत्तराखंड भी सीबीएसई की राह पर

उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने इसकी जानकारी दी।

यूपी ने भी परीक्षा रद्द करने के दिए संकेत

यूपी सरकार ने अभी स्टेट बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को कराने या रद्द करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द करने का स्वागत किया है उससे संकेत मिलता है कि यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द हो सकती हैं। यूपी के डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने एक दिन पहले ही कहा है कि यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर जल्द ही कोई फैसला किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु में भी फैसला जल्द

वेस्ट बंगाल हायर सेकंडरी बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाओं को लेकर एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया है। यह कमिटी 36 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी कि मौजूदा परिस्थितियों में एग्जाम कराना ठीक रहेगा या नहीं।

कर्नाटक सरकार ने भी कहा है कि स्टेट बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर जल्द ही फैसला किया जाएगा। राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने बुधवार को कहा कि बोर्ड परीक्षा आयोजित करने पर जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स, पैरंट्स और एक्सपर्ट्स से चर्चा चल रही है।

तमिलनाडु सरकार ने ऐलान किया है कि वह 2 दिनों में इस पर फैसला ले लेगी। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा कि सरकार 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए राज्य बोर्ड की परीक्षाओं पर दो दिनों में फैसला लेगी।

Pfizer और Moderna को भारत लाने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, हटाई ये शर्तें

Like and Follow us on :

Twitter

Facebook

Instagram

YouTube

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार