education

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी, बिहार के शुभम कुमार ने किया टॉप, भोपाल की जागृति दूसरे स्थान पर

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें कुल 761 लोग चुने गए हैं। बिहार के शुभम कुमार (रोल नंबर 1519294) ने टॉप किया है। शुभम ने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है। टॉप 25 में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। वहीं टॉप 10 में 5 महिलाओं ने जगह बनाई है।

545 पुरुष और 216 महिलाओं ने पास की परीक्षा

भोपाल की जागृति अवस्थी ने दूसरा और आगरा की अंकिता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस साल परीक्षा पास करने वालों में 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं। जागृति ने मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है। वहीं, 2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल की है। टीना डाबी हाल ही में अपने आईएएस पति अतहर खान से तलाक के बाद चर्चा में थीं।

150 उम्मीदवार रिजर्व में

परीक्षा में सामान्य वर्ग के 263, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 86, पिछड़े वर्ग के 229, अनुसूचित जाति के 122, अनुसूचित जनजाति के 61 उम्मीदवार पास हुए हैं, इनमें से 761 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। इसके अलावा 150 उम्मीदवारों को रिजर्व में रखा गया है। साथ ही इस साल कुल 836 पदों पर भर्ती होनी है, इनमें 180 आईएएस, 36 आईएफएस, 200 आईपीएस, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के 302 पद और ग्रुप बी के 118 पद शामिल हैं।

कैसे देखे रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं और लिखित परिणाम सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची यहां उपलब्ध है। उम्मीदवार इसे अपने रोल नंबर के अनुसार चेक कर सकते हैं. यदि आवश्यक हो, तो इस पृष्ठ को डाउनलोड करें।

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप