education

CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी:अब तक का हाइएस्ट रहा रिजल्ट , 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास, 0.54% के साथ लड़कियों ने मारी बाजी

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए, छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं, इस साल कुल 99.37 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी, यह अब तक का उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत था, वहीं, लड़कियां 0.54% के साथ आगे रहीं।

ऐसे तैयार हुआ रिजल्ट

बोर्ड की ओर से दिए गए मापदंड के मुताबिक इस साल 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तय किया गया है, अंकन योजना के अनुसार 10वीं और 11वीं कक्षा में 5 में से 3 विषय जिनमें विद्यार्थियों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनका चयन परिणाम तैयार करने के लिए किया जाएगा, वहीं कक्षा 12वीं की यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर इसे तैयार किया जाएगा।

30:30:40 फॉर्मूला क्या है?

सीबीएसई द्वारा गठित पैनल ने कक्षा 12 के छात्रों के मूल्यांकन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला तय किया है, इसके तहत 10वीं-11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30 फीसदी वेटेज दिया जाएगा और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा को 40 फीसदी वेटेज दिया जाएगा, सीबीएसई ने चार जून को 12वीं के छात्रों की मार्किंग स्कीम तय करने के लिए 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर कक्षा 12वीं सीबीएसई परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा।
लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें, एक सॉफ्ट कॉपी लेकर उसका प्रिंट निकाल लें और एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

बोर्ड ने लॉन्च किया रोल नंबर फाइंडर

परिणाम से पहले बोर्ड ने रोल नंबर फाइंडर लॉन्च किया है, यह लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर सक्रिय कर दिया गया है, उम्मीदवार इस पर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं, 10वीं कक्षा के छात्रों को अपना रोल नंबर जानने के लिए अपने माता-पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

ऐसे देखें रोल नंबर

  • सबसे पहले रोल नंबर फाइंडर 2021 के लिंक पर जाएं।
  • अब यहां 12वीं क्लास को सेलेक्ट करें।
  • खुलने वाली नई विंडो में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • आपका रोल नंबर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

डिजिलॉकर से मिलेगी मार्कशीट

इस साल भी छात्रों को डिजिलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी, डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा, डिजिलॉकर क्रेडेंशियल बोर्ड द्वारा छात्रों को एसएमएस के माध्यम से भेजे गए हैं, इसका उपयोग करके वे अपनी मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं, डिजिलॉकर मोबाइल एप को गूगल प्ले या एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट