education

CA में देशभर में 8वीं रैंक हासिल करने वाली गरिमां ने कैस दूर किया स्ट्रेस? रोज 14 घंटे करती थी पढ़ाई

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सोमवार को सीए फाइनल और फाउंडेशन (जुलाई) 2021 के नतीजे घोषित कर दिए। इसमें जयपुर के 1176 छात्रों में से 405 पास हुए हैं। इनमें गरिमा कोठारी ने 800 में से 586 अंक हासिल कर देशभर में 8वीं रैंक हासिल की है। गरिमा ने बताया कि सीए की परीक्षा के लिए नियमित पढ़ाई बहुत जरूरी है। ऐसे में वह आखिरी लंबे समय तक रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ाई करती थीं।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

गरिमा सीए पास करने का फॉर्मूला

गरिमा मूल रूप से जयपुर के बनीपार्क की रहने वाली हैं। गरिमा फिलहाल अपने परिवार के साथ मुंबई में हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई जयपुर इंस्टिट्यूट से की। गरिमा ने बताया कि छात्र सीए की पढ़ाई को बहुत कठिन मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर हम हर दिन कड़ी मेहनत करें और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें तो किसी भी मुकाम पर पहुंचना संभव है। गरिमा ने बताया कि उनके पिता रमेश कोठारी सीए और सीएस हैं। भाई गौरव कोठारी भी सीए हैं। इस वजह से पिता और भाई दोनों ने तैयारी में गरिमा की बहुत मदद की। गरिमा ने बताया की अगर हम हर दिन मेहनत करें तो और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें तो किसी भी मुकाम पर पहुंचना संभव है।

कैसे दूर किया पढ़ाई का तनाव

उसने बताया कि जब उसे पढ़ाई में थकान या परेशानी महसूस होती थी तो वह अपने ही घर में पांच मिनट टहलती थी। इसके साथ ही गरिमा अपने माता-पिता से बात कर खुद को स्ट्रेस फ्री रखती थीं। माता-पिता भी गरिमा को प्रेरित करते थे। कभी-कभी लगातार पढ़ाई के कारण उनकी आंखें दुखती थीं। ऐसे में वह खुद को तरोताजा महसूस करने के लिए पेड़-पौधों को देखती थीं। ताकि आंखों के साथ-साथ दिमाग और दिमाग को भी खुश और फिट रखा जा सके। हरियाली सकारात्मक ऊर्जा देती है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील