education

राजस्थान सरकार ने दी खुसखबरी! 8वीं कक्षा तक के बच्चों को मिलेगी फ्री स्कूल यूनिफॉर्म; बच्चों के बैंक खाते में पैसा डालेगी सरकार

राजस्थान सरकार ने स्कूली बच्चों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म मुफ्त मिलेगी। साथ ही यूनिफॉर्म के पैसे सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।

Ishika Jain

राजस्थान सरकार ने स्कूली बच्चों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म मुफ्त मिलेगी। साथ ही यूनिफॉर्म के पैसे सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। वहीं, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी कर सभी जिला मुख्य शिक्षा अधिकारियों को बैंक खातों की जानकारी एकत्र करने के आदेश दिए हैं।

वर्ष 2021-22 के बजट घोषणा पर कार्रवाई करते हुए लिया फैसला

दरअसल, यह फैसला राज्य सरकार ने वर्ष 2021-2022 के बजट घोषणा पर कार्रवाई करते हुए लिया है। ऐसे में खास बात यह है कि इसमें सभी छात्रों और उनके अभिभावकों, सरकारी स्कूलों और स्कूल प्रबंधन समितियों के बैंक खातों की जानकारी मांगी गई है। इससे स्कूलों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर या यूनिफॉर्म का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। इसकी आवश्यकता होगी। इस दौरान शिक्षा विभाग को यह जानकारी पहली प्राथमिकता पर देनी चाहिए।

प्रक्रिया तय होने से पहले शिक्षा विभाग ने मांगी खातों की जानकारी

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तय की जा रही है। इस दौरान हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाकर मांगी गई हैं। इसमें ऐसे लाभार्थी या उनके माता-पिता के बैंक खातों का विवरण भी इन बैंक खातों, सभी सरकारी स्कूलों के बैंक खातों या स्कूल प्रबंधन समितियों से जोड़ने की मांग की गई है। आदेश के अनुसार माता-पिता या छात्रों के खाते में भी पैसा जमा किया जा सकता है या स्कूलों के बैंक खातों या स्कूलों की प्रबंधन समितियों में भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। इस प्रक्रिया को तय करने से पहले ही सभी के बैंक खातों की जानकारी मांगी गई है।

Image Credit: TV9 Bharatvarsh

राज्य सरकार की ओर से 17 जून 2021 को जारी किया था नोटिफिकेशन

आपको बता दें कि माना जा रहा है कि मुफ्त स्कूल यूनिफॉर्म देने से सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन प्रतिशत बढ़ाने और ड्रॉप आउट प्रतिशत को कम करने में मदद मिलेगी। वहीं, राजस्थान सरकार द्वारा संचालित नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 तथा संशोधित नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2011 के नियमों में भी परिवर्तन किया गया। जिसमें अब तक इस कानून के तहत राज्य में बच्चों को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाती थी। लेकिन गहलोत सरकार ने अब इसमें बदलाव करते हुए 8वीं तक के बच्चों को मुफ्त स्कूल यूनिफॉर्म देने का फैसला किया है। वहीं गहलोत सरकार द्वारा जारी आदेश में संशोधन अधिसूचना भी 17 जून 2021 को जारी की गई थी। इसमें राजस्थान बच्चों के नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार नियम 2021 में संशोधन के तहत अब स्कूल यूनिफॉर्म भी इसके दायरे में लाया गया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार