<div class="paragraphs"><p>keshavprasad maurya&nbsp;</p></div>

keshavprasad maurya 

 

credit :india today 

विधानसभा चुनाव 2022

BBC का दावा :धर्म संसद के सवाल पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने खोया आपा, माइक फेंक डिलीट करवा दिया वीडियो

Prabhat Chaturvedi

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जब धर्म संसद से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वह भड़क गए। इंटरव्यू बीच में ही छोड़कर चले गए मौर्य ने कहा कि धर्म संसद चुनाव से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है और धर्मगुरुओं को अपने मंच से बोलने का अधिकार है ।

बीबीसी हिंदी को दे रहे थे इंटरव्यू

बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से हरिद्वार और रायपुर में हुई धार्मिक संसदों पर सवाल पूछा गया । इंटरव्यू के अंत में उन्होंने माइक भी फेंक दिया था । बीबीसी के मुताबिक मौर्य ने अपने सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर इंटरव्यू की फुटेज भी डिलीट कर दी थी, जो बाद में किसी तरह बरामद हुई ।

जिन दोनों धार्मिक संसदों पर सवाल उठाया गया था, वे सुर्खियों में आईं क्योंकि एक ने मुसलमानों के लिए और दूसरे ने महात्मा गांधी के लिए भड़काऊ बयानबाजी और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था । मौर्य ने पहले कहा था कि बीजेपी को किसी तरह का सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है और वह सबका साथ, सबका विकास की बात करती है ।

"अन्य धर्मों के धर्मगुरूओं के बयानों पर क्यूं नही बात करते " केशव मौर्य

धार्मिक संसदों से जुड़े सवाल पर मौर्य ने कहा कि धर्मगुरुओं को अपने मंच से बोलने का अधिकार है । उन्होंने कहा कि आप केवल हिंदू धर्म के शिक्षकों के बारे में ही क्यों बात करते हैं । आप इस बारे में बात क्यों नहीं करते कि अन्य धर्मगुरुओं ने (अन्य धर्मों के) क्या बयान दिए हैं ?

मौर्य ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटने से पहले बात क्यों नहीं करते कि कितने लोगों को वहां से पलायन करना पड़ा । डिप्टी सीएम ने कहा कि धर्म संसद भारतीय जनता पार्टी की नहीं है । संत अपनी सभाओं में जो बात करते हैं, वह उनका विषय होता है। और जो वे (संत) कहते हैं, वह उनके मंच से सही बात है ।

क्या धर्म संसद से जुड़े लोग यूपी चुनाव का माहौल बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं ? इस पर मौर्य ने कहा कि ऐसा माहौल बनाने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है । मौर्य ने कहा कि धर्म संसद में किसी के नरसंहार की बात नहीं हुई और यह मुद्दा चुनाव से जुड़ा नहीं है।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी

महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर

पांच हजार बच्चों पर गहराया पढ़ाई का संकट, स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों से मांगी फीस