Assembly Elections Live Updates: पंजाब में शाम 5 बजे तक 63.44% और यूपी में 57.43% वोटिंग
पंजाब की 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हो रहा है (पंजाब चुनाव 2022)। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में आज तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इसमें 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के तीन क्षेत्रों, पश्चिमी यूपी, अवध और बुंदेलखंड में मतदान हो रहा है। आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की किस्मत का फैसला भी EVM में बंद होगा
Kunal Bhatnagar
पंजाब में शाम 5 बजे तक 63.44% और यूपी में 57.43% वोटिंग
सुबह 11 बजे तक पंजाब विधानसभा चुनाव में 17.77% और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 21.18% मतदान हुए हैं।
जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा- अखिलेश यादव
अखिलेश-डिंपल ने डाला वोट
अखिलेश यादव ने मीडिया ये बात करते हुए कहा 'बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे। आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो PGI की हैं। ज़िम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है'
कैप्टन अमरिंद्र सिंह की पत्नी का दावा जीत होगी
नवजोत सिंह सिद्धू की मतदान की अपील
सैफई: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव वोट डालने के लिए एरोड्रम से रवाना हुए।
पोलिंग बूथ पर दिख रहा मतदाताओं में उत्साह
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने की मतदान करने की अपील
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं। ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो। ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएँगे'
कांग्रेस नेता ने कहा- पंजाब को नजर में रखकर वोट डालें
कांग्रेस के मनीष तिवारी ने अपना वोट लूधियाना में डाला, उन्होनें कहा कि पंजाब को नजर में रखकर वोट डालें, 'जनता अपना वोट जाति-धर्म से उपर उठकर करें।
कानपुर में मेयर के खिलाफ FIR दर्ज
कानपुर में मेयर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है मतदान की गोपनीयता भंग करने को लेकर मेयर प्रमिला पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है कानपुर में मेयर ने मतदान किया।
9 बजे के हुई इतने प्रतिशत वोटिंग
सुबह 9 बजे तक पंजाब का 117 सीटों 4.80 फीसदी मतदान हुआ है
राघव चड्डा ने EVM को लेकर सवाल खड़े किए
EVM को लेकर AAP नेता राघव चड्डा ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं।
नव विवाहित जोड़ मे डाला अपना मत
फिरोजाबाद के हनुमानगढ़ में लक्ष्मी कॉन्वेंट स्कूल के एक बूथ पर नवविवाहित जोड़े ने मतदान किया।
फर्रुखाबाद में ईवीएम मशीन खराब, एक घंटे से वोटिंग रुकी
फर्रुखाबाद में एक बूथ पर एक घंटे से ज्यादा समय से खराब है जानकारी के अनुसार ये बूथ संख्या- 18 है
सोनू सूद की बहन ने डाला वोट
पंजाब की मोगा विधानसभा सीट से मालविका सूद ने अपना मतदान किया।