Punjab election 2022

'पंजआप' का CM चेहरा भगवंत मान: घोषणा कर ​केजरीवाल बोले-सब हमसे पूछ रहे थे कि आपका दूल्हा कौन है,तो हमने इसकी घोषणा कर दी है

अरविंद केजरीवाल ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे पंजाब में CM की दौड़ में नहीं हैं। बता दें कि सिख चेहरा न होने की वजह से 2017 में आप को बड़ा झटका लगा था। विरोधियों ने हमला किया था कि बाहर से आकर कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है। इसके बाद से आप और पंजाब में दूरी बढ़ती चली गई।

ChandraVeer Singh

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने CM चेहरे का फॉर्मली एनाउंस कर ही दिया। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इसलिए मोहाली पहुंचे थे और उन्होंने भगवंत मान के नाम की घोषणा कर दी। बता दें कि आप ने CM उम्मीदवार चुनने के लिए मोबाइल नंबर जारी करके पंजाब की जनता की राय मांगी थी। 3 दिन में 21.59 लाख लोगों ने इस पर राय दी। केजरीवाल ने बताया​ कि करीब 15 लाख लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया।

केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम की घोषणा कर यह भी कहा कि मान को 93.3% और सिद्धूू को सिर्फ 3.6% वोट मिले हैं। आप के मंच से केजरवाल का सिद्धू की फॉलोइंग बताना अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस पर हमला माना जा रहा है।

अरविंद केजरीवाल बोले कि आप पार्टी के जिस CM चेहरे हम घोषणा कर रहे हैं वो पंजाब का अगला सीएम बनने जा रहा है। सीएम के तौर पर उस शख्स के लिए हमें पंजाबियों ने 21.59 लाख वोट दिए।

केजरीवाल ने कहा 93.3% पंजाब के लोगों ने सिद्धू को नकारा भगवंत को दिया मान
अरविंद केजरीवाल बोले कि आप पार्टी के जिस CM चेहरे हम घोषणा कर रहे हैं वो पंजाब का अगला सीएम बनने जा रहा है। सीएम के तौर पर उस शख्स के लिए हमें पंजाबियों ने 21.59 लाख वोट दिए। कई लोगों ने मेरा नाम डाल दिया था। मैंने कह दिया था कि मैं पंजाब की रेस से बाहर हूं। क्यों कि पंजाब का सीएम तो सिख चेहरा ही होगा। इसके लिए कुल वोट में 93.3% लोगों ने भगवंत मान का नाम लिया। दूसरे नंबर पर नवजोत सिद्धू थे, जिन्हें 3.6% वोट मिले। जिसके बाद केजरीवाल ने CM चेहरे के लिए औपचारिक तौर पर भगवंत मान के नाम का ऐलान कर दिया।

जब राजनीति में आया तो लोकी रोके कैण लगे कि सानूं बचा लो... मान ने कहा कि मैं तो जरिया हूं पंजाब को तो पंजाब के लोग ही बचा सकदे हैं...

CM चेहरा घोषित किए जाने के बाद भगवंत मान ने कहा कि जब मैं कॉमेडियन था तो लोग मुझे देख हंस देते थे। जब राजनीति में आया तो लोकी रोके कैण लगे कि सानूं बचा लो... मान ने कहा कि मैं तो जरिया हूं पंजाब को तो पंजाब के लोग ही बचा सकदे हैं.... पंजाब के युवाओं के हाथ से टीके छीनकर टिफिन पकड़ाएंगे। मान ने कहा कि आज पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है। लाखों लोगों ने अपनी राय देकर मुझ पर भरोसा जताया। अब मैं डबल जिम्मेदारी से काम करूंगा।
भगवंत मान‚ पंजाब में आप का सीएम चेहरा व मौजूदा सांसद
मैंने हमेशा कहा कि मैं एक सैनिक हूं। राजनीति में आने के बाद मेरा जीवन बदल गया....
सीएम फेस बनने के बाद मान बोले- आप के मुख्यमंत्री पद के केंडिडेट घोषित किए जाने के बाद, भगवंत मान ने कहा कि वह एक सैनिक के तौर पर खुद को देखते हैं और वह पंजाब के गौरव को वापस लाना चाहते हैं। मान ने कहा- “मैंने हमेशा कहा कि मैं एक सैनिक हूं। राजनीति में आने के बाद मेरा जीवन बदल गया। जब मैं कॉमेडी करता था तो लोग हमेशा मुझ पर मुस्कुराते थे जब मैं उनसे मिलता था। अब लोगों को मुझ पर उम्मीद है। जब वे मुझे देखते हैं तो रोते हैं और कहते हैं कि हमें बचाओ।”

घोषणा के बाद भगवंत भावुक भी हुए तो केजरीवाल ने उन्हें संभाला

अरविंद केजरीवाल ने सिद्धू पर भी तंज कसने देर नहीं लगाई...। उन्होंने कहा कि सब हमसे पूछ रहे थे कि आम आदमी पार्टी का दूल्हा कौन है तो जी हमने इसकी घोषणा कर दी है।

घोषणा कर सिद्धू को दिया जवाब
अरविंद केजरीवाल ने सिद्धू पर भी तंज कसने देर नहीं लगाई...। उन्होंने कहा कि सब हमसे पूछ रहे थे कि आम आदमी पार्टी का दूल्हा कौन है तो जी हमने इसकी घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू ही केजरीवाल पर निशाना साधा था कि उनकी बारात पूरे पंजाब में घूम रही है, लेकिन दूल्हा कौन है, उसका पता नहीं है।

भगवंत मान और उनकी पत्नी ने 2015 में तलाक के लिए अर्जी दी थी। उनके दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा विदेश में रहते हैं।

2014 में AAP ने मौका दिया तो 2 लाख वोटों से जीत कर संसद पहुंचे थे

भगवंत मान मार्च 2014 में आप में शामिल हुए और अपने गृह जिले संगरूर से दो लाख से अधिक वोटों के अंतर से लोकसभा चुनाव जीता। मान 2019 के लोकसभा चुनाव में AAP के लिए एकमात्र सिल्वर लाइनिंग थे। उन्होंने 2019 में संगरूर सीट अपने पास बनाए रखी, लेकिन इस बार उन्हें एक लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल हुई।

2011 में हारे लेकिन 2014 में मिला आप का साथ

भगवंत मान की एजुकेश की बात करें तो वे कॉलेज ड्रॉपआउट हैं। वहीं उनकी करियर की बात करें तो वे देश के और खासकर पंजाब के लोकप्रिय स्टैंडअप कॉमेडियन में से एक रहे हैं। भगवंत मान को पंजाब में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लिए भीड़ जुटाने वाले शख्स के तौर पर देखा जा रहा है। भगवंत के राजनीतिक करियर की शुरुआत 2011 में मनप्रीत सिंह बादल की पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब से की, लेकिन सफलता नहीं मिली। वह विधानसभा चुनाव की सीट भी नहीं जीत सके।

किसान आंदोलन के बाद चुनाव में बड़ी चुनौती
भगवंत मान के सामने इस बार एक बड़ी चुनौती है। पिछले और इस विधानसभा चुनाव के बीच लड़ाई बहुध्रुवीय हो चुकी है। किसान नेताओं के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पंजाब में आदमी पार्टी को राज्य में चौतरफा मुकाबला करना है। वहीं भगवंत को आम आदमी पार्टी का नेतृत्व करना है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार