AAP ने जारी की उत्तरप्रदेश उमीदवारों एक और लिस्ट जारी, सुनील कुमार श्रीवास्तव को उतारा अयोध्या से मैदान में

 

Photo: PTI

up election 2022

AAP ने जारी की उत्तरप्रदेश उमीदवारों एक और लिस्ट, सुनील कुमार श्रीवास्तव को उतारा अयोध्या से मैदान में

पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी 20 उम्मीदवारों को बधाई दी। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ रही है। आप ने 403 सीटों में से 344 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

Deepak Kumawat

आम आदमी पार्टी (AAP) ने 20 उम्‍मीदवारों की एक और सूची जारी की है केजरीवाल ने यूपी विधानसभा की 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी। आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मंगलवार को इन 20 उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए एक और सूची जारी की। आम आदमी पार्टी ने गोरखपुर से लाल बच्चन धोबी को मैदान में उतारा है, और सुनील कुमार श्रीवास्तव को अयोध्या से मैदान में उतारा है ।

डॉक्टर और वकील भी लिस्ट में शामिल
इससे पहले यूपी में आम आदमी पार्टी ने 324 उम्मीदवारों की घोषणा की है। अब पार्टी ने अब तक कुल 344 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। आप की ओर से जारी 20 उम्मीदवारों की सूची में दो डॉक्टर भी शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी सूची में कहा गया है कि इन 20 उम्मीदवारों में से 7 ग्रेजुएट, 5 पोस्ट ग्रेजुएट, 2 एलएलबी और एक पीएचडी है।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ रही है

पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी 20 उम्मीदवारों को बधाई दी। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ रही है। आप ने 403 सीटों में से 344 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

10 मार्च को नतीजे

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी। जिसमें 33 उम्मीदवारों की घोषणा की गई। वहीं, इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी 15 स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान किया था। इनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, भगवंत मान, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, इमरान हुसैन आदि के नाम शामिल हैं।

10 फरवरी से मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में 10 फरवरी से मतदान शुरू होगा। इस दौरान सात चरणों में 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 व 7 मार्च को मतदान होगा। वहीं, सात चरणों में मतदान होगा.मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार