अखिलेश यादव और ममता बनर्जी

 

Photo- NDTV

up election 2022

UP ELECTION 2022: अखिलेश यादव के लिए दीदी की झलकी ममता,सपा का करेंगी प्रचार

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी का समर्थन किया और चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ पहुंची। उन्होंने कहा है कि उत्तरप्रदेश में होने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी की जीत हो।

Lokendra Singh Sainger

उत्तरप्रदेश के चुनावी मैदान में ममता बनर्जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। दीदी यहां समाजवादी पार्टी के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करेंगी। ममता आज अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॅान्फ्रेंस और वर्चुअल रैली की हिस्सा भी रहेंगी।

ममता बनर्जी सपा को समर्थन करने के लिए सोमवार को लखनऊ पहुंची थी। दीदी के स्वागत के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे और जोरदार स्वागत किया।

लखनऊ के लिए रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि वह चाहती हैं कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत हो। अगर लोग उनका समर्थन करते हैं, तो इस चुनाव में अखिलेश के जीतने की संभावना है।

ममता- मैं वाराणसी भी जाऊंगी

ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी। मैं जानती हूं वाराणसी PM का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है। मैं चाहती हूं, UP चुनाव में सपा की जीत हो। पंजाब में हम आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे'

ममता के उत्तरप्रदेश के चुनावी मैदान में उतरने के राजनीतिक मायनो पर राजनीति के जानकारों का कहना है कि इससे बंगाली समाज पर खास असर नहीं होगा। वहीं कुछ राजनीतिक पंडितों का कहना है कि TMC बंगाली बाहुल्य इलाके से अपने लिए वोट मांगती तो टक्कर मजबूत हो सकती थी।

ममता बनर्जी का अखिलेश यादव के लिए प्रचार करने पर राजनीति जोरो पर है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए उनसे सवाल किया कि क्यों समाजवादी पार्टी के प्रमुख, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से समर्थन मांग रहे है।

जिन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगों का ‘अपमान’ किया था। स्मृति ईरानी ने कहा, 'अखिलेश निश्चित ही संकेत दे रहे हैं कि उन्हें अपने दम पर जनसमर्थन नहीं मिल रहा है'।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार