समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का है. उन्हें मैनपुरी के करहल से उम्मीदवार बनाया गया है तो दूसरी और इटावा के जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है. पार्टी ने कैराना से नाहिद हसन को जबकी रामपुर से आज़म ख़ान को टिकट दिया गया है.
रामपुर में आज़म खान के अलावा वहीं स्वार सीट से आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्ला आज़म खां को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने जो पहली लिस्ट जारी की है. उसमें 159 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. दूसरी तरफ भाजपा से सपा में आए धर्म सिंह सैनी को पार्टी ने सहारनुपर की नकुड़ सीट से मौका दिया है. गौतमबुद्धनगर की नोएडा सीट से सुनील चौधरी और दादरी से राजकुमार मैदान में दम दिखाएंगे.