up election 2022

लखनऊ में केजरीवाल ने कहा - केंद्र सरकार ने मेरे ऊपर सारी रेड करवा दी लेकिन कुछ नहीं मिला

Raunak Pareek

यूपी चुनाव 2022 के चौथे चरण के चुनाव के लिए आज अंतिम दिन है इसके बाद चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल पार्टी का चुनाव प्रचार करने लखनऊ पहुंचे. जहां उन्होने प्रचार के दौरान कहा कि दिल्ली में बिजली फ्री है. राज्य में सत्ता में आने के बाद आप सरकार इसे यहां भी लागू करेगी. दिल्ली में मुफ्त और 24 घंटे बिजली दी जा रही है. स्कूल और अस्पताल बेहतर कर दिए गए है. जिस तरह दिल्ली में हमारी सरकार ने काम किया है उसी तरह हम यहां भी काम करेंगे. वहीं लखनऊ से आप संरक्षक ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने देश की सुरक्षा को कॉमेडी बना रखा है.

बुधवार को डाले जाएंगे वोट

यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को वोट डाले जाएंगे और इसका प्रचार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार के बाद खत्म हो जाएगा. आप पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लखनऊ पहुंचे और उन्होंने पीएम मोदी पर देश की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया.

देश में पिछले 7 साल में मोदी जी का राज है, 70 साल कांग्रेस का राज रहा है. लेकिन इनके पास कोई काम भी नहीं है जो ये बता सके. लिहाजा ये केजरीवाल को आतंकवादी बताकर वोट मांग रहे हैं. केन्द्र सरकार ने मेरे ऊपर सारी रेड करवा दी लेकिन उनके हाढ कुछ नहीं मिला.
उन्होंने कहा

यूपी में 24 घंटे बिजली का वादा – केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम 24 घंटे बिजली फ्री दे रहे है और इसे यूपी में भी लागू किया जाएगा और लोगों को बिजली मुफ्त दी जाएगी. आप ने दिल्ली में स्कूल और अस्पतालों में भी काफी सुधार किया है. लिहाजा यूपी में भी सरकार बनने के बाद अस्पतालों में सुधार किया जाएगा. ये जादू सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही कर सकते है. उनका कहना है कि राज्य में सरकार बनने के बाद आप सरकार महिलाओं और बेरोजगारों को भत्ता भी देंगी.

बीजेपी के विरोधियों से हाथ मिला सकते है केजरीवाल

आप प्रमुख केजरीवाल का कहना है कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बनने जा रही है. इसमें उनकी अहम भूमिलाक होगी. अगर सत्ता से बीजेपी को बाहर करना है इसके लिए हमें अगर दूसर दलों से हाथ मिलाना पड़े तो वह भी हम मिलाएंगे साथ ही जनता से वादा किया की हमारी सरकार बनने के बाद हम हमारी सभी योजनाओं को लागू करेंगे इसकी हम गारंटी लेते हैं।

Mumbai: चुनाव में आतंकी की एंट्री! मुंबई बम धमाकों का दोषी किस नेता के लिए कर रहा प्रचार?

Racism: अब अधीर रंजन की टिप्पणी से कांग्रेस मुश्किल में, सैम पित्रोदा के सुर में सुर मिलाया

Covishield: टीके के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए लोग कर रहें ब्लड थिनर का इस्तेमाल, हो सकता है जानलेवा

Bollywood Top Comedy Movies: बॉलीवुड की ये कॉमेडी फिल्में देखकर भूल जाएंगे सारी टेशन

POK: पीओके लेके रहेंगे, यकीन तो लोग 370 हटने का भी नहीं करते थे: एस. जयशंकर