up election 2022

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 – हाथ का साथ छोड़ अखिलेश की साइकिल चला सकते है राज बब्बर - सूत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दलबदल का दौर जारी है. कोई हाथ छोड़ साइकिल की सवारी कर रहा हैं तो कोई हाथी पर चढ़ कर कमल तोड़ रहा हैं.

Raunak Pareek

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में नेताओं का दल बदल का दौर लगातार जारी है. अब फिर कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता राज बब्बर हाथ का साथ छोड़कर साइकिल की सवारी कर सकते है. कांग्रेस के वरिष्ट नेता राज बब्‍बर की राजनीतिक शख्सियत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है वे उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अब उनकी समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें लगाई जा रही है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस को उत्‍तर प्रदेश में लगातार एक के बाद एक झटके मिल रहे है. कुछ दिनों पहले दिग्‍गज कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. वहीं अब राज बब्‍बर के पाला बदलने की ख़बरे भी आने लगी हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व सांसभी राकेश सचान भी भाजपा मे शामिल हो गए है. राकेश सचान कानपुर और फतेहपुर की राजनीति में काफी प्रभाव है. इनके बाद अभ चर्चा कि कांग्रेस का एक और मजबूत स्तंभ कांग्रेस छोड़ा साइकिल चलाने की तैयारी में हैं. अगर ऐसा होता है तो ये उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए एक और बड़ा झटका साबित होगा.

फखरुल हसन चांद, समाजवादी पार्टी प्रवक्त
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अभिनेता राज बब्बर के सपा में आने की चर्चाएं तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने सोशल मीडिया एप कू पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व समाजवादी नेता और अभिनेता जल्दी ही समाजवादी होंगे.’ ऐसे में राज बब्बर के सपा में शामिल होने की सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं. राज बब्बर कांग्रेस में 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही वह साइडलाइन चल रहे हैं.

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार