सीएम योगी का दावा सपा 100 का आकड़ा भी नहीं कर पाएगी पार 

 
up election 2022

सपा विधानसभा 2022 में 100 का आंकड़ा भी नहीं कर पाएगी पार – सीएम योगी का दावा

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि बीजेपी 300 से ज़्यादा सीटें लेकर आएगी तो वही समाजवादी पार्टी 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएंगी.

Raunak Pareek

उत्तर प्रदेश में इस वक्त विधानसभा चुनाव 2022 का दौर चल रहा है. हर पार्टी अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये दावा कर रहे है कि राज्य विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी 100 का भी पार नहीं कर पाएगी. उनका सपना ही रहेगा की वे सत्ता में वापिस आ पाएंगे. उन्होंने कहा कि ये सपना ही होगा कि वे 100 सीट पार कर लें.

300 से ज्यादा सीट जीतेगी भाजपा

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि बीजेपी 300 से ज़्यादा सीटें लेकर आएगी और बाकी 100 सीटें बाक़ी दल मिलकर हासिल कर सकते हैं. योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि ये आप ना सोचे की समाजवादी पार्टी कोई करिश्मा कर पाएगी.

उन्होंने कहा- समाजवादी पार्टी तो वही है, जो पहले थी. ये वही सपा है, जो 2012 में आती है, तो सबसे पहला कार्य राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों के मुक़दमों को वापस करती है. ये वही सपा है, जो अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलाती है. ये वही सपा है, जो राज्य में व्यापक अराजकता का कारण बनी रही थी.

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार