Photo |PTI

up election 2022

UP Assembly Election 2022 LIVE: 55 विधानसभा क्षेत्रों में यूपी में 5 बजे तक 60.31 प्रतिशत मतदान

आज की 55 सीटों पर आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और भाजपा के सुरेंद्र खन्ना जैसे बड़े चेहरे भी हैं। जाट, मुस्लिम और किसानों का बाहुल्य है। 2017 में इन 55 सीटों में से भाजपा ने 38, सपा ने 15 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

ChandraVeer Singh

रामपुर, संभल और अमरोहा का पांच बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

  • रामपुर में शाम 5 बजे तक 60.10% मतदान

  • संभल में 5 बजे तक 56.88% मतदान

  • अमरोहा में 5 बजे तक 65.10% मतदान

जनपद बिजनौर में पांच बजे तक 61.44 प्रतिशत हुआ मतदान

  • नजीबाबाद 59.89

  • नगीना 61.02

  • बढ़ापुर 59.8

  • धामपुर 63.94

  • नहटौर 59.6

  • बिजनौर 61.7

  • चांदपुर 62.6

  • नूरपुर 63.3

यूपी में पांच बजे तक 60.31 फीसदी मतदान

  • अमरोहा में 5:00 बजे तक 66.15 फीसदी मतदान

  • बरेली में 5 बजे तक 57.68 फीसदी वोटिंग

  • बिजनौर में 5 बजे तक 61.44 प्रतिशत मतदान

  • बदायूं में 5 बजे तक 55.98 प्रतिशत मतदान

  • मुरादाबाद में 5 बजे तक 64.52 फीसदी वोट पड़े

  • रामपुर में 5 बजे तक 60.10 फीसदी मतदान

  • सहारनपुर में 5 बजे तक 67.05 प्रतिशत वोट पड़े

  • यूपी के संभल जिले में 5 बजे तक 56.88 फीसदी मतदान हुआ

  • शाहजहांपुर में 5 बजे तक 55.20 प्रतिशत वोटिंग

फर्जी मतदान करने के लिए पर्ची बनवाने जा रहे दो युवक गिरफ्तार, 10 फर्जी आईडी मिली
खजुरिया पुलिस ने फर्जी मतदान करने के लिए पर्ची बनवाने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दस फर्जी आईडी बरामद कर ली हैं।
सपा का आरोप, भाजपा कार्यकर्ता करा रहे फर्जी वोटिंग
सपा ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 127 पर भाजपा के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करा रहे हैं। चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

शाहजहांपुर में चार बजे तक 51.49 प्रतिशत मतदान

  • कटरा- 48.50

  • जलालाबाद- 50.00

  • तिलहर- 51.00

  • पुवायां- 53.94

  • शाहजहांपुर- 49.00

  • ददरौल- 56.50

यूपी में 51.93 फीसदी मतदान

  • अमरोहा में 3:00 बजे तक 60.05 फीसदी मतदान

  • बरेली में 3 बजे तक 49.84 फीसदी वोटिंग

  • बिजनौर में 3 बजे तक 51.81 प्रतिशत मतदान

  • बदायूं में 3 बजे तक 47.69 प्रतिशत मतदान

  • मुरादाबाद में 3 बजे तक 55.62 फीसदी वोट डले

  • रामपुर में 3 बजे तक 52.63 फीसदी मतदान

  • सहारनपुर में 3 बजे तक 56.56 प्रतिशत वोट पड़े

  • यूपी के संभल जिले में 3 बजे तक 49.11 फीसदी मतदान

  • शाहजहांपुर में 3 बजे तक 46.78 प्रतिशत वोटिंग

बिजनौर जिले की आठों सीट पर 3 बजे तक 51.81 प्रतिशत मतदान
संभल में असमोली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला किया गया है। बिजनौर में मतदान शुरू होने पर बूथ पर पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

शाहजहांपुर में तीन बजे तक 46.86 फीसदी मतदान

  • कटरा- 46.40

  • जलालाबाद- 46.70

  • तिलहर- 47.50

  • पुवायां- 44.67

  • शाहजहांपुर- 44.88

  • ददरौल- 51.00

सहारनपुर में भिड़े सपा-भाजपा के समर्थक, पुलिस ने लाठियां फटकार भगाया
यूपी में सहारनपुर जिले के देवबंद में एक केंद्र पर मतदान दौरान सपा और भाजपा समर्थक आपस में ही भिड़ गए। वहीं विवाद बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों के समर्थकों को वहां से खदेड़ा। दरअसल, देवीकुंड स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पर सोमवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवारी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं में तीखी बहस हो गई और विवाद बढ़ने लगा। वहीं पुलिस ने मामला बढ़ता देख दोनों पक्षों के समर्थकों पर लाठियां बरसा दीं।
बूथ पर धमकाने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सहारनपुर जिले के बूथ संख्या 149 विधानसभा-4 पर पीठासीन अधिकारी खुद मतदान कर रहे हैं। मतदाताओं को मतदान करने से रोकना। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करें। एसपी ने ट्वीट कर शिकायत की है कि अनुपम शुक्ला शाहजहांपुर जिले के पुवायं विधानसभा-134, बूथ संख्या-24 और 28 के सभापति बूथ पर जाकर लोगों को वोट देने से रोककर धमका रहे हैं। जिला प्रशासन एवं चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लें और निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करें।
यूपी में 1 बजे तक 39.07 फीसदी मतदान
आज सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग जारी है। बिजनौर के नूरपुर इलाके में दो गुटों में मारपीट हो गई। वहीं समाजवादी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है। सहारनपुर में साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है। यूपी में 1 बजे तक 39.07 फीसदी मतदान हुआ।
आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने कहा- आजम साहब की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। अगर किसी को लगता है कि एक बेगुनाह को जेल में रखना अच्छा है तो यह भाजपा की गलतफहमी है। भाजपा को 10 मार्च को सब पता चल जाएगा।
आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा रामपुर में वोट डालने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि आजम के नहीं होने के बावजूद भी जनता जोश में है, हमारी जीत पक्की है।

बरेली दोपहर एक बजे 39.14 फीसदी मतदान

  • बहेड़ी - 37.2

  • मीरगंज - 43.10

  • भोजीपुरा - 49.7

  • नवाबगंज - 46.7

  • फरीदपुर - 40.8

  • बिथरीचैनपुर - 42.5

  • बरेली - 31.1

  • कैंट - 29.2

  • आंवला - 36.2

यूपी में अब तक 39.07 फीसदी वोट डले

  • अमरोहा में 1:00 बजे तक 40.81 फीसदी मतदान

  • बरेली में 1 बजे तक 39.14 फीसदी वोटिंग

  • बिजनौर में 1 बजे तक 38.68 प्रतिशत मतदान

  • बदायूं में 1 बजे तक 35.55 प्रतिशत मतदान

  • मुरादाबाद में 1:00 बजे तक 41.88 फीसदी वोट पड़े

  • रामपुर में 1 बजे तक 40.06 फीसदी मतदान

  • सहारनपुर में 1 बजे तक 42.32 प्रतिशत वोट पड़े

  • यूपी के संभल जिले में 37:99 बजे तक 22.91 फीसदी मतदान

  • शाहजहांपुर में 1 बजे तक 35.34 प्रतिशत वोटिंग

मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है। हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।

सपा का आरोप

सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है। आरोप है कि सहारनपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र-01 की बेहट की बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है।

इसके अलावा आरोप लगाया कि बूथ संख्या 377 पर वोट डालने जाने वाली जिन महिलाओं को कम दिखता है या बिल्कुल नहीं दिखता, मतदान अधिकारी उनका वोट खुद डाल रहे हैं। वहीं, बूथ संख्या 403 पर मुस्लिम वोटरों को वापस भेजा जा रहा है।

उन्हें कहा जा रहा है कि आपके वोट डल चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है।

यूपी में 23.03 फीसदी मतदान

अमरोहा में 11:00 बजे तक 22.99 फीसदी मतदान हुआ।
बरेली में 11 बजे तक 20.68 फीसदी वोटिंग हुई
बिजनौर में 11 बजे तक 24.51 प्रतिशत मतदान हुआ।
बदायूं में 11 बजे तक 21.95 प्रतिशत मतदान हुआ
मुरादाबाद में 11:00 बजे तक 25.84 फीसदी वोट पड़े।
रामपुर में 11 बजे तक 21.58 फीसदी मतदान हुआ।
सहारनपुर में 11 बजे तक 25.16 प्रतिशत वोट पड़े
यूपी के संभल जिले में 11:00 बजे तक 22.91 फीसदी मतदान हुआ।
शाहजहांपुर में 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत वोटिंग हुई

सहारनपुर और बरेली में सहारनपुर में EVM खराब
यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच सहारनपुर में वोटिंग मशीन नहीं चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र में लोग पिछले एक घंटे से लाइन में खड़े हैं और वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं। यहां ईवीएम काम नहीं कर रही है।

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बरेली में हर बूथ पर पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। जिला अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। सुबह के वक्त कुछ जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली थी जिन्हें तत्काल ठीक करवा दिया गया।

बरेली में 11 बजे तक 22.76 फीसदी वोटिंग

बहेड़ी - 17.2 प्रतिशत
मीरगंज - 22.70 फीसदी
भोजीपुरा - 25.6 प्रतिशत
नवाबगंज - 25.0 फीसदी
फरीदपुर - 22.6 प्रतिशत
बिथरीचैनपुर - 23.4 फीसदी
बरेली - 21.3 फीसदी
कैंट - 22.5 प्रतिशत
आंवला - 24. 5 प्रतिशत

यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच सहारनपुर में वोटिंग मशीन नहीं चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र में लोग पिछले एक घंटे से लाइन में खड़े हैं और वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं। यहां ईवीएम काम नहीं कर रही है।

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बरेली में हर बूथ पर पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। जिला अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। सुबह के वक्त कुछ जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली थी जिन्हें तत्काल ठीक करवा दिया गया।

मुरादाबाद में 11:00 बजे तक 25.98 प्रतिशत मतदान

मुरादाबाद जनपद में 11:00 बजे तक 25.98 फीसदी मतदान हुआ।
काठ 28.14 फीसदी
मुरादाबाद ग्रामीण 22.43 प्रतिशत
कुंदरकी 27.60 फीसदी
बिलारी 25.42 प्रतिशत
ठाकुरद्वारा 28.64 फीसदी
मुरादाबाद नगर 23.70 प्रतिशत

अमरोहा में 11:00 बजे तक 22.99 फीसदी मतदान


अमरोहा 22.97%
नौगांवा 23.21%
हसनपुर 23.01%
धनौरा 22.76%

(UP Assembly Election 2022 LIVE) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का दूसरा फेज जारी है। यहां 9 जिलों की 55 सीटों के 586 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। जिसका फैसला इन जिलों के 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं। वोटिंग सुबह से चालू है। वोटर टर्नआउट की मानें तो बीते 2 घंटे 9.45% वोट डल चुके हैं।

वोटर्स में उत्साह देखा जा रहा है। कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की खबरें आ रही हैं। अब तक मतदान में कोई तनाव नहीं खबर नही है। आज की 55 सीटों पर आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और भाजपा के सुरेंद्र खन्ना जैसे बड़े चेहरे भी हैं। जाट, मुस्लिम और किसानों का बाहुल्य है। 2017 में इन 55 सीटों में से भाजपा ने 38, सपा ने 15 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

इस दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में से 260 उम्मीदवार करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा करोड़पति बीजेपी में, इसके बाद नंबर आता है सपा का। बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा उम्मीदवार इसी पार्टी में हैं। वहीं बीएसपी करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

पहले दो घंटे में 9 जिलों का इतना रहा वोटिंग प्रतिशत

जिले - वोटिंग प्रतिशत

अमरोहा -10.83%

बरेली - 8.31%

बिजनौर - 10.01%

बदायूं - 9.18%

मुरादाबाद - 9.86%

रामपुर - 8.27%

सहारनपुर - 9.70%

संभल - 10.76%

शाहजहांपुर - 9.17%

हालांकि इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार काजिम अली है जो कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार हैं। बीजेपी के दूसरे चरण के 53 उम्मीदवारों में से 52 उम्मीदवार करोड़पति हैं। समाजवादी पार्टी की बात करें तो इस चरण में सपा के 52 में 48 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
वहीं बीएसपी के 55 में 46 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 54 में से 31 उम्मीदवार करोड़पति हैं। आरएलडी के 3 में 2 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के 49 में 16 उम्मीदवार तो AIMIM के 19 में 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के 49 में 16 उम्मीदवार तो AIMIM के 19 में 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
रामपुर से कांग्रेस के काजिम अली खान सबसे अमीर
सबसे अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो टॉप-3 में रामपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नवाब काजिम अली खान सबसे ऊपर हैं। नवाब काजिम के पास 296 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। दूसरे नंबर पर बरेली कैंट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन हैं, जिनके पास 157 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। वहीं, तीसरे नंबर पर अमरोहा के नौगांवा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के देवेंद्र नागपाल हैं जिनके पास 140 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।
पश्चिम यूपी यहां जाट, मुस्लिम और गुर्जर बाहुल्य
पश्चिम यूपी में सपा और रालोद का अलायंस है। भाजपा, कांग्रेस और बसपा सभी 55 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही हैं। पश्चिम यूपी का यह क्षेत्र भी जाट, मुस्लिम और गुर्जर बाहुल्य है। कृषि प्रधान क्षेत्र होने के चलते यहां किसानों का अच्छी पैठ है। इस क्षेत्र में भी केंद्र का कृषि कानून का मुद्दा काफी छाया रहा है। पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी समेत भाजपा नेताओं ने किसानों की नाराजगी दूर करने की कोशिश की। हालांकि, भाजपा किसानों की नाराजगी किस हद तक दूर कर पाई है। यह रिजल्ट आने पर ही पता चलेगा। अखिलेश यादव ने जयंत के साथ मिलकर किसानों से वादा किया है कि वे उनके हित के लिए भाजपा को कुर्सी से हटा देंगे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार