मनोरंजन

सीरियल किलिंग के नाम पर लोगों को पागल बनाती है “Mrs Serial Killer”

savan meena

न्यूज – लॉक डाउन के चलते भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री बंद हो और फिल्मों की शूटिंग और रिलीज रुक गई हो लेकिन मनोरंजन का तड़का लगातार जारी है, आजकल जब भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज या मूवीज रिलीज होती है तो दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें होती है आए दिन एक्शन , थ्रिलर , क्राइम से भरपूर सीरिज और मूवीज रिलीज होती रहती है और लोग इन्हें देखने के लिए काफी इंतजार भी करते है। इसी में से एक जैकलिन फर्नांडीस स्टारर मूवी मिसेज सीरियल किलर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

Mrs Serial Killer
Mrs Serial Killer

जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म मिसेज सीरियल किलर का ऐलान जब हुआ था, तब उनके लुक को देखकर और कहानी के बारे में जानकर फैन्स की दिलचस्पी और उत्साह बढ़ा था, नेटफ्लिक्स की इस फिल्म का इंतजार सभी को काफी समय से था और अब जब ये आ गई है, तो हमें अपनी सोच पर शक होने लगा है

यह सब हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस फिल्म की कहानी कुछ है ही ऐसी, कहानी में क्राइम और संस्पेंस के साथ सीरियल किलिंग दिखाई गयी है। जैसे की मूवी का नाम भी है।

डॉ. मृत्यंजय मुखर्जी यानी कि मनोज बाजपेयी को 5 बिना शादी के प्रेग्नेंट लड़कियों के क़त्ल के इल्ज़ाम में पुलिस अफ़सर इमरान  जिसका किरदार निभा रहे है मोहित रैना गिरफ्तार कर लेता है। डॉक्टर की पत्नी शोना यानी कि जैकलीन फर्नांडिस को पूरा यक़ीन है कि उसके पति ने कुछ नहीं किया। शोना वकील जिसका किरदार जिम्मे आया है दर्शन जरीवाला के उसकी मदद लेती है।

सारे सबूत डॉ. मुखर्जी के ख़िलाफ़ है। ऐसे में बड़ा मुश्किल है कि उन्हें जेल से बाहर निकाला जाए। वकील साहब शोना से कहते हैं कि अगर कोई और ऐसे ही क़त्ल कर देगा तो साबित होगा कि सीरियल किलर कोई और है। तो अब आप समझ गयें होगें कि जैकलिन ने क्या किया होगा। बाकि आगे की स्टोरी आपको देखने से पता चलेगी।

आमिर खान की भतीजी जयान मैरी खान ने फिल्म में डेब्यू किया है, वो कुछ फाइटिंग सीन में भी दिखती है जिसे काफी आत्मविश्वास से हैंडल किया है, दर्शन जरीवाला को लॉयर फ्रेंड के रूप में रोल मिला है, जो कि अधूरा कैरेक्टर लगता है।

इस फ़िल्म को शिरीष कुंदर ने डायरेक्ट किया है और इसमें लीड रोल में एक्टर मनोज बाजपेयी, जैकलीन फर्नांडिस, मोहित रैना हैं। डायरेक्टर शिरीष कुंदर ने पता नहीं क्या सोचकर इस फ़िल्म को बनाया था क्योंकि इसमें कहानी के नाम पर कुछ भी नहीं है। स्क्रीनप्ले काफ़ी कमज़ोर हो गया है। सीरियल कीलिंग को लेकर फ़िल्म बनाई गई थी तो डायरेक्टर को एक मज़बूत कहानी पर काम करना चाहिए था।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"