SHAHRUKH KHAN LOOK IN 'JAWAN' 
मनोरंजन

TEASER LAUNCH: शाहरुख़ खान की एक्शन पैक्ड फ़िल्म 'जवान' का टीज़र हुआ लॉन्च

TEASER LAUNCH: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान (SHAHRUKH KHAN) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' (JAWAN) का टीज़र लॉन्च हो गया है। सिद्धार्थ आनंद की एक्शन ड्रामा पठान से अपना कमबैक कर रहे शाहरुख खान दक्षिण फ़िल्ममेकर एटली की इस फ़िल्म में भी लीड रोल निभाएंगे।

SI News

सुनिधि शुक्ला. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान (SHAHRUKH KHAN) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' (JAWAN) का टीज़र लॉन्च हो गया है। सिद्धार्थ आनंद (SIDDHARTH ANAND) की एक्शन ड्रामा पठान से अपना कमबैक कर रहे शाहरुख खान दक्षिण फ़िल्ममेकर एटली की इस फ़िल्म (SRK IN ATLEE'S FILM) में भी लीड रोल निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। एटली कुमार की डायरेक्शन में बनी फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का टीज़र शाहरुख़ खान के फेन्स के लिए ट्रीट से कम नहीं है। आप भी देखिये 'जवान' फिल्म का टीज़र –

फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी

शाहरुख़ खान ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के टीज़र को पोस्ट कर फिल्म की रिलीज़ डेट की जानकारी दी। उन्होंने लिखा "एक एक्शन पैक्ड फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं 'जवान'।" साथ ही उन्होंने ने बताया कि फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान का अब तक का सबसे अलग अवतार देखने को मिलेगा।

डबल रोल में नज़र आएंगे शाहरुख़

जानकारी के मुताबिक, कम से कम 25 टाइटल पर चर्चा करने के बाद इस फिल्म टाइटल फ़ाइनल किया गया था। इस फिल्म में शाहरुख़ खान डबल रोल में नज़र आने वाले है। फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में नजर आएंगे।

2023 में तीन फिल्मों नज़र आएंगे SRK

शाहरुख़ खान 2018 में 'ज़ीरो' फिल्म में नज़र आये थे। उसके बाद से उन्होंने अब तक बड़े परदे से दूरियां बनाई रखी। अब चार साल बाद वह फिर से बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे है। वह साल 2023 में एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों में नज़र आने वाले है। एक्टर 'जवान' के अलावा यशराज प्रोडक्शन की 'पठान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में भी नज़र आएंगे।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार