Photo Credit- Lokendra Singh Sainger
Photo Credit- Lokendra Singh Sainger
मनोरंजन

माधुरी को बताया 'प्रोस्टिट्यूट' तो भड़कीं जया बच्चन, नेटफ्लिक्स को भेजा कानूनी नोटिस

Lokendra Singh Sainger

नेटफ्लिक्स के शो द बिग बैंग थ्योरी (The Big Bang Theory) में अभिनेता कुणाल नैय्यर के ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित पर टिप्पणियों के कारण विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अब जया बच्चन भी एक्टर से नाराज हैं। वहीं, कंगना रनोट ने एक बार फिर नेपोटिज्म पर अपना गुस्सा निकाला है।

नेटफ्लिक्स का मशहूर शो द बिग बैंग (The Big Bang Theory) थ्योरी विवादों में घिरता जा रहा है। शो में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन पर कमेंट करना ओटीटी प्लेटफॉर्म को भारी पड़ गया है। इस शो में माधुरी को प्रॉस्टिट्यूट कहा गया।

लेखक और राजनीतिक विश्लेषक मिथुन विजय कुमार ने इस कमेंट पर ओटीटी प्लेटफॉर्म को लीगल नोटिस भेजा है। अब इस भद्दे कमेंट पर जया बच्चन भी भड़क गई हैं। उन्होंने कमेंट करने वाले एक्टर कुणाल नैय्यर पर जमकर लताड़ लगाई है।

माधुरी को बताया बीमारी से जूझ रही वैश्या

नेटफ्लिक्स के जाने-माने शो द बिग बैंग थ्योरी (The Big Bang Theory) के सीन में जिम पार्सन्स का किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित की तुलना करता है। वह कहता है कि क्या ये ऐश्वर्या राय बच्चन हैं?

मुझे लगता है कि ये गरीबों की माधुरी दीक्षित हैं। ये सुनकर कुणाल नय्यर यानी राज का किरदार नाराज हो जाता है। वो कहता है कि ऐश्वर्या तो देवी हैं, उनकी तुलना में माधुरी लेप्रोसी प्रॉस्टिट्यूट है।’ बता दें कि लेप्रोसी मतलब कोढ़ (बीमारी) से जूझ रही वैश्या होता है।

एक्टर को भेज देना चाहिए पागलखाने- जया बच्चन

जया बच्चन ने इटाइम्स से बातचीत करते के दौरान कहा कि 'क्या ये लड़का कोई छोटा बच्चा है (कुणाल नय्यर) पागल है क्या? बड़ी गंदी जुबान है। इस आदमी को पागलखाने भेज देना चाहिए, इसके परिवार से पूछना चाहिए कि वो इस आदमी के भद्दे कमेंट को लेकर क्या सोचते हैं?’

शो से एपिसोड हटाने की मांग

द बिग बैंग थ्योरी (The Big Bang Theory) में माधुरी को लेप्रोसी प्रॉस्टिट्यूट कहने पर राइटर और राजनीतिक विश्लेषक मिथुन विजय कुमार ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को नोटिस भेजा है। नोटिस में मिथुन विजय ने कहा 'शो के किरदार राज का कमेंट सिर्फ आपत्तिजनक नहीं, बल्कि अपमानजनक भी है। इस तरह का कंटेंट समाज पर निगेटिव प्रभाव डालता है और महिलाओं के प्रति बुरी भावना को बढ़ावा देता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद